इंदौर-दुबई फ्लाइट 1 सितंबर से दोबारा शुरू हो रही है। दुबई (यूएई) सरकार ने जो नियम जारी किए हैं, उसके अनुसार भारत के उन्हीं लोगों को फिलहाल यात्रा की अनुमति है, जिनके पास दुबई का रेसीडेंट वीजा है, गोल्ड-सिल्वर परमिट है, दुबई एक्सपो से जुड़े हैं या फिर वहां के स्टूडेंट हैं। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मप्र-छग) के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार टूरिस्ट वीजा पर फिलहाल रोक है। आने वाले दिनों में टूरिस्ट वीजा शुरू होगा तो फ्लाइट का फायदा मिलेगा, यात्री संख्या और बढ़ेगी।
घंटे में आधा हुआ दुबई से इंदौर का किराया
12 हजार 500 रुपए था बुधवार तक 6 हजार 159 रुपए हो गया गुरुवार को सितंबर में फिर बढ़ सकता है किराया
सितंबर में 11500 से 12500 रुपए तक होगी बुकिंग
एयर इंडिया ने दुबई फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। दुबई से इंदौर की फ्लाइट का किराया 6159 रुपए है। एयर इंडिया ने बुधवार से फ्लाइट की बुकिंग शुरू की थी तब फेयर 12 हजार 500 रुपए था, लेकिन एक ही दिन बाद यानी गुरुवार को किराया आधे से भी कम कर दिया।
पहली फ्लाइट के बाद आगे सितंबर में बुकिंग 11 हजार 500 से 12 हजार 500 रुपए तक होगी। इधर, एयर इंडिया प्रबंधन का कहना है कि अब तक दुबई-इंदौर फ्लाइट में 9 लोग बुकिंग करवा चुके हैं। दुबई से इंदौर की फ्लाइट में बुकिंग शुरू हो गई लेकिन इंदौर से दुबई जाने वाली फ्लाइट की बुकिंग अब तक शुरू नहीं हुई।
मेडिकल स्टाफ, एजुकेशन सेक्टर से जुड़े और दुबई में पढ़ने वाले स्टूडेंट को मिलेगी अनुमति
- दुबई के रेसीडेंट वीजा होल्डर
- यूएई के गोल्ड-सिल्वर परमिट वाले
- दुबई एक्सपो के एक्जीबिटर, स्पॉन्सर, पार्टिसिपेंट
- मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन
- छात्र, जो दुबई में पढ़ाई कर रहे हैं या फिर एजुकेशन सेक्टर से जुड़े हैं, प्रोफेसर, टीचर या स्टाफ
कोरोना के चलते कठोर हुए नियम, यात्रा के लिए अब यह भी जरूरी
- जीडीआरएफ (जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ रेसीडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स) का अप्रूवल होना सबसे जरूरी है।
- 48 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट। इसकी कॉपी होना चाहिए, जिस पर वेरिफिकेशन के लिए क्यूआर कोड लगा हो।
- एयरपोर्ट पर उड़ान से छह घंटे पहले रैपिड टेस्ट अनिवार्य रहेगा।
- दुबई पहुंचने पर फिर से यात्रियों का एक और आरटीपीसीआर टेस्ट होगा।
(नियमों के अनुसार)
दुबई सरकार ने जो टेस्ट रिपोर्ट मांगी, उसकी जांच के लिए उपकरण ही नहीं
दुबई सरकार ने जो नियम जारी किए हैं, उसमें एयरपोर्ट पर रेपिड टेस्ट एक्युला या एबॉट पद्धति से किया जाना है। इस टेस्ट के उपकरण फिलहाल प्रदेश की किसी भी लैब में मौजूद नहीं है। ज्यादातर लैब संचालकों ने इसको लेकर असमर्थता जताई। इसका एक कारण यह भी है कि यह टेस्ट 3-4 हजार रुपए का है।
दूसरा, इंदौर में एक ही फ्लाइट है, वह भी सप्ताह में एक दिन। इधर, एक निजी लैब के सीईओ अनुराग सोडानी ने कहा एयरपोर्ट अथॉरिटी से हमें टेंडर डॉक्यूमेंट मिला है, जिसमें यात्रियों के रैपिड टेस्ट के लिए कहा है। सोडानी ने कहा एक्युला पद्धति से टेस्ट करने में 15 मिनट, एबॉट पद्धति से करीब 20-30 मिनट का समय लगता है।
ग्वालियर फ्लाइट 1 सितंबर से शुरू होगी, किराया 3500 रुपए
इंदौर-ग्वालियर फ्लाइट 1 सितंबर से शुरू होगी। इसका संचालन इंडिगो एयरलाइंस करेगी। यह ग्वालियर से इंदौर आएगी फिर यहां से ग्वालियर रवाना होगी। ग्वालियर के लिए इंदौर से सीधी कनेक्टिविटी शुरू होने से यात्रियों को फायदा होगा। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराजसिंह चौहान ग्वालियर से इस फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे।
शेड्यूल : इंदौर से सुबह 10.20 पर चलेगी
- ग्वालियर से रवाना होगी सुबह 8.30 बजे। इंदौर आएगी 10.05 बजे।
- इंदौर से रवाना होगी सुबह 10.20 बजे। ग्वालियर पहुंचेगी 11.55 बजे
0 टिप्पणियाँ