Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अलीराजपुर जिले में प्रभारी मंत्री दत्तीगांव की उपस्थिति में जोबट में हुआ निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम

इंदौर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निःशुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम के तहत प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने जोबट स्थित शासकीय उचित मूल्य राशन वितरण दुकान एवं मार्केटिंग सोसायटी परिसर में हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन विशेष दिन है। प्रदेश में बडी संख्या में एक साथ हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। कोरोना से उपजे संकट के दौर में केन्द्र और राज्य सरकार गरीबअंत्योदय और हर जरूरतमंद को निःशुल्क खाद्यान्न प्रदान करने के प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज अलीराजपुर जिले में 298 दुकानों के माध्यम से बडी संख्या में खाद्यान्न का वितरण किया गया। ग्रामीणोंगरीबों के चेहरों पर उत्साह के साथ खुशी नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने सभी से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए टीकाकरण कराने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री दत्तीगांव एवं अन्य गणमान्यजनों ने पात्रताधारियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया। कार्यक्रम में कलेक्टर सुरभि गुप्ताएसडीएम जोबट श्यामबीर सिंह सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ