इंदौर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर इन्दौर से आज नौ ट्रकों के माध्यम से राहत सामग्री ग्वालियर एवं चंबल संभाग पहुँचाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया और जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने आज रेसीडेंसी कोठी से उक्त ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त नौ ट्रकों में 50 लाख रुपए की राहत सामग्री दोनों संभागों के प्रभावित जिलों में पहुंचाई जाएगी। राहत सामग्री में कपड़े, चावल, गेहूं एवं आटा बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान श्री गौरव रणदिवे, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ