Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में रिश्ते को कंलकित करने वाली दो खबर:बच्ची ने स्कूल में मिले पर्चे पर लिखे पुलिस के नंबर पर फोन लगाकर कहा- पिता गंदी हरकत करते हैं

 

इंदौर में में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले दो मामले सामने आए। एक बच्ची ने स्कूल कालेज में चलाए जा रहे अभियान के तहत मिले पर्चे पर लिखे नंबर से पुलिस से सहायता मांगी। उसने रोते हुए कहा- जल्दी आ जाइए... पिता गंदी हरकत करते हैं। वही दूसरी बच्ची ने अपनी मां को फूफा की गलत हरकतों की शिकायत की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
पहला मामला:
महिला थाना ज्योति शर्मा ने बताया कि दोपहर में एक बच्ची का अज्ञात नंबर से कॉल आया। वह रुआंसी आवाज में बोल रही थी आप यहां जल्दी आ जाओ मेरे पापा बहुत गंदी हरकत करते हैं, जब उससे पूछा गया कि आप कहां रहते हो, कहां से बोल रहे हो, इतने में फोन कट गया। उसके बाद जब थाना प्रभारी महिला थाना द्वारा उस बालिका से संपर्क किया गया तो फोन बंद आने लगा। तब ऐसा लगा छोटी बच्ची है उसकी परेशानी का निराकरण कैसे होगा, तभी लगभग 15 मिनट बाद एक दूसरे अज्ञात नंबर से फोन आया कि मैडम आप जल्दी आ जाओ। इस पर फिर से बालिका से पूछा बेटा आप कहां रहते हो तो उसने बताया गांधीनगर की तरफ।
तभी पुलिस घर का पता निकालकर पहुंची, जहां पर पड़ोसियों ने बताया कि उसका पिता उस बालिका को और उसके छोटे भाई को लेकर जा चुका है। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। बालिका से बात करने पर थोड़ी सी दूर पर होना बताया उस बच्ची ने बताया और फिर से बोलने लगी कि आप जल्दी आ जाओ। इस पर तत्काल पुलिस टीम वहां पहुंची, तब तक बालिका की मां भी वहां आ गई थी। उसके बाद पूरी बात सुनकर समझ कर पीसीआर में ही उस बालिका को उसकी मां के साथ बिठाया और उसे महिला थाने पर लेकर आयें। बालिका के द्वारा ने बताया कि उसके पिता उसके साथ गलत हरकते करते है। जिसके बाद पिता पर पॉस्को एकट में कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जब बच्ची से पुलिस के नंबर के बारे में जानकारी मांगी गई तो बच्ची ने बताया कि एक बार वह इलाके में आए थे ओर गलत तरीक से टच करने की बात को समझाया था। जब पुलिस ने यह पर्चे बांटे तो बच्ची ने उसे संभालकर रखा था।

दूसरा मामला
नौ साल की लड़की से फूफा ने ही की दुष्कर्म की कोशिश
एमआईजी इलाके मे रहने वाली एक नौ साल की बच्ची ने भी अपने फूफा के खिलाफ रेप की कोशिश करने ओर पॉस्को एक्ट के तहृत मामला दर्ज कराया है। लड़की ने बताया कि उसकी मां नर्स है। जो घर पर नही थी। वही पिता सेल्समेन का काम करते है। इस दौरान फूफा घर पहुंचे थे ओर बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगे। उन्होनें लड़की को कमरे में ले जाकर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। इस दौरान बच्ची ने खुद को बचाया। बाद मे मां के घर पहुंचने पर बच्ची ने उन्हें पूरी बात बताई। इस मामले में आरोपी फूफा को गिरफ्तार किया गया है। वही हिन्दी अनुवादक का काम करता है। पूरी घटना उस समय हुई जब बच्ची के पिता को उनकी बहन राखी बांधने घर आई थी। जिसमें फूफा भी उनके साथ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ