राजधानी भोपाल में आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ सोमवार को नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन दिया। आशा कार्यकर्ताओं की मांग है कि स्वास्थ्य मंत्री अपना आश्वासन और 10 हजार रुपए वेतन देने का एनएचएम की एमडी की तरफ से तैयार प्रस्ताव को तुरंत लागू किया जाए।
आशा, ऊषा और आशा सहयोगी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव ने कहा कि सरकार हमारे साथ विश्वासघाट कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री आश्वासन देते है, लेकिन एक महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की डॉयरेक्टर छवि भारद्वाज ने 24 जून को 10 हजार रुपए आशा कार्यकर्ताओं को देने की बात कही थी। इस प्रस्ताव को लागू किया जाए। इसके अलावा हमने आशा कार्यकर्ता के पहले नियमितिकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री ने हमारी समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बता दें प्रदेश में 84 हजार आशा कार्यकर्ता है।
0 टिप्पणियाँ