Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर एयरपोर्ट पर जुटे उद्योगपति व अधिकारी:बैठक में फ्लाइटों की संख्या बढ़ाने, पेरिशेबल गुड्स के लिए विशेष सुविधाएं देने तथा इन्सेंटिव बेस बनाए जाने के आए सुझाव

 

इंदौर एयरपोर्ट। - Dainik Bhaskar
इंदौर एयरपोर्ट।

डोमेस्टिक एयर कार्गो, पेरीशेबल कार्गो सेंटर एवं ई कॉमर्स की सुविधाओं एवं सेवाओं में बढ़ोतरी करने के संबंध में गुरुवार को इंदौर एयरपोर्ट पर एक बैठक आयोजित की गई। इसमें उद्योगपतियों, एक्सपोर्टर्स, ट्रांसपोर्टर्स सहित प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर और दिल्ली से आए अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में उद्योगपतियों ने डोमेस्टिक एयरकार्गो को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में शामिल एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मध्यप्रदेश (एआईएमपी) के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया ने बताया कि उन्होंने एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए फ्लाइटों की संख्या बढ़ाने, पेरिशेबल गुड्स के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करने तथा उसे इन्सेंटिव बेस बनाए जाने सहित उद्योगों की विभिन्न कठिनाइयों को बताते हुए आवश्यक सुधार करने के सुझाव दिए हैं। बैठक में यह भी सुझाव आया की व्यापारियों, निर्यातकों, आयातकों के साथ अधिक संवादात्मक सत्र आयोजित करें। फ्लाइट और डेस्टिनेशन की संख्या बढ़ाने का भी सुझाव आया।

एक्सपोर्टर उद्योगों के लोगों के साथ करेंगे बैठक

डफरिया ने कहा कि वे उनके एसोसिएशन के एक्सपोर्टर उद्योगों के लोगों के साथ बैठक कर उनसे भी इस संबंध में सुझाव लेंगे। इसे लेकर जल्द एक बैठक करेंगे। इस बैठक में जो सुझाव आएंगे उन्हें अधिकारियों के समक्ष रखेंगे। बैठक में एजीएम कार्गो आरसी डबास, प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा, आरएम गिरीश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

अधिकारियों ने मौजूद उद्योग संगठनों एवं एयरलाइन्स कार्गो सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए इंदौर में डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल, सेंटर फॉर पेरिशेबल कार्गो व ई- कॉमर्स सुविधाओं को लेकर जरूरी जानकारी साझा की। वहीं वर्तमान में कार्गो संबंधी दी जा रही सुविधाओं सहित जबलपुर और ग्वालियर में भी कार्गो सुविधाएं शुरू करने की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ