इंदौर के लसूड़िया में बुधवार देर रात एक नाबालिग की तीन लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हमले में उसका एक दोस्त भी घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। यह घटना तब हुई है, जब शहर में गुरुवार को मुख्यमंत्री के आने के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट थी।
वारदात स्कीम नंबर 78 की है। यहां रहने वाले 17 साल के हितेन्द्र और उसके दोस्त मयूर पर तीन नाबालिगों ने हमला कर दिया। हमले में घायल दोनों को इजाल के लिए भंडारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। मयूर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम आरोपियों और हितेन्द्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है।
प्लाईवुड का काम करता था हितेंद्र
परिवार के मुताबिक हितेन्द्र के पिता जगन्नाथ मराठा की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। उसकी मां भंडारी अस्पताल में कर्मचारी है। हितेन्द्र अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले भी नाबालिग हैं। हत्या के कारणों की जानकारी पुलिस जुटा रही है।
0 टिप्पणियाँ