Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले में आगाज अभियान हुआ शुरू:बच्चों के अधिकारों के संबंध में लाई जायेगी जागरूकता



इंदौर जिले में बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिये आगाज (Voices For Child Protection) अभियान प्रारंभ किया गया है। इसका शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला प्रशासनमहिला एवं बाल विकास विभागयूनिसेफ और उसकी सहयोगी संस्था ममता (HIMC) द्वारा किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में जन-जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

      इसी सिलसिले में एक जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया। यह रथ जिले का भ्रमण करेगा। इस रथ को अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सहायक संचालक एकीकृत बाल संरक्षण योजना रामनिवास बुधौलियासहायक संचालक महिला सशक्तिकरण राकेश वानखेड़े एवं जिला समन्वयक ममता संस्था सुश्री शर्वरी उबाले भी उपस्थित थीं। अभियान का उद्देश्य आम लोगों में पोस्टर्सबैनर्स और संवाद आदि के माध्यम सेकोविड-19 से बचाव तथा रोकथाम पर जागरुकताबच्चों के अधिकारों पर जागरुकताड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए जागरुकता तथा बच्चों की सुरक्षा हेतु प्रयास करने के लिए समुदाय को प्रेरित करने के लिए जागरुकता लाना है।

      कार्यक्रम अंतर्गत इंदौर जिले में मोटू-पतलू कार्टून करेक्टर के माध्यम से जनसामान्य में जागरुकता लायी जायेगी। यह अभियान 15 दिवसीय रहेगा। इसके अंतर्गत इंदौर जिले की 7 शहरी परियोजनाओं में 51 हॉटस्पॉट्स को कवर किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ