Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर से श्योपुर बाढ़ पीड़ितों के लिये चार ट्रक खाद्य सामग्री भेजी गई


इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा तथा गोवा के खाद्य मंत्री गोविंद गावड़े ने  इंदौर से श्योपुर में आयी बाढ़ से प्रभावितों के लिये चार ट्रक खाद्य सामग्री रवाना की। उन्होंने खाद्य सामाग्रियों के ट्रक मूसाखेड़ी में आयोजित अन्न वितरण कार्यक्रम के पश्चात रवाना किये। इन ट्रकों में आटादालचावलतेलनमकशक्करमिर्च-मसाले आदि खाद्य सामाग्रियों के पैकेट थे। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी और विधायक महेन्द्र हार्डिया भी मौजूद थे। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य के लिये 6 वाहन और 22 कर्मियों का अमला भी भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ