सिटी बस ऑफिस पर निगम आयुक्त और अन्य अधिकारियो द्वारा आर.ई.-2 रोड़ निर्माण के मामलें में बैठक ली गई। जिसमें बस्तियों का सर्वे पुरा करने और दावे आपत्ति के अंतिम निराकरण की जल्द करने की बात की गई। वही सनावदिया के प्रधानमंत्री आवास योजना में 700 हितग्राही को जल्द शिफ्ट किये जाने का मत भी रखा गया। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के साथ सिटी प्लानर विष्णु खरे और अन्य भवन अधिकारियों ने बैठक की । जिसमें जिन भूमि का चिन्हांकन हो चुका है, उन्हे टी.डी.आर. सर्टिफिकेट जारी करने करने की बात की गई। इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर 500 मीटर में बेटरमेन्टर टैक्स लागू होने का मत भी रखा गया। निगम अधिकारियों के मुताबिक 45 मीटर तक 5 प्रतिशत बेटरमेन्टर टैक्स, 90 मीटर तक 3 प्रतिशत तथा शेष बचे 365 मीटर तक 2 प्रतिशत टैक्स कलेक्टर गाईड लाईन अनुसार लागू करने के संबंध में शासन का अनुमोदन प्राप्त होनें की बात की गई। इस मामलें में नोटिस जारी करने तथा आगामी कार्यवाही हेतु अपरआयुक्त राजस्व को निर्देशित करने की बात कहीं गई है। इस मामलें में 10 दिवस में काम पूरे करने के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि की आरई -2 निर्माण रोड़ के लियें 700 हितग्राहियों को सनावदिया के आवास योजना के तहत शिफट किया जाना है।निगम इसमें बेटरमेंन्टर टैक्स की मदद से पूरा करना चाहता है।
0 टिप्पणियाँ