इंदौर अनुविभागीय अधिकारी जूनी इंदौर श्री अंशुल खरे द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित व्यक्तियों को नि:शुल्क आर्थिक सहायता हेतु मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मृतक श्री पंकज पिता अंतरसिंह निवासी ग्राम पुतला तहसील सरिन्या जिला खरगोन की 17 जून 2021 को ग्राम पलास्याहाना स्थित आनंद ज्वेलर्स के पीछे निर्माणाधीन मल्टी में मजदूरी करते समय दिवार गिर जाने के कारण मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मृतक के पिता अंतरसिंह को प्रदान की गई है।
0 टिप्पणियाँ