देवी आहिल्या यूनिवर्सिटी के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए 10 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। अब छात्रों के पास 9 अगस्त की रात 12 बजे तक का मौका है। 31 अगस्त को 12 विभागों के 37 कोर्स की 2160 सीटों के लिए परीक्षा होने वाली है।
सीईटी पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के माध्यम से हो रही है। इस बार भी सीईटी के लिए देशभर से आवेदन आ रहे हैं। दर्जनभर से ज्यादा विभागों के 40 से ज्यादा कोर्स की करीब 2500 से ज्यादा सीटों के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसमें यूनिवर्सिटी के अहम विभाग आईआईपीएस, आईएमएस, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, स्कूल ऑफ फार्मेसी, एसजेएमसी, ईएमआरसी और कॉमर्स जैसे विभाग शामिल हैं।
सीईटी: 12 विभाग के 37 कोर्स हैं शामिल
12 विभागों के 37 कोर्स की 2160 सीटों के लिए सीईटी होना है। 9 अगस्त आवेदन की अंतिम तारीख है। सीईटी में आईआईपीएस, आईएमएस, लॉ, इकोनॉमिक्स, फार्मेसी, एसजेएमसी, ईएमआरसी और कामर्स सहित अन्य विभाग शामिल हैं। प्रमुख रूप से बीए एलएलबी, एमबीए एमएस, बीकॉम ऑनर्स और एमबीए फाइनेंस व मॉर्केटिंग, बिजनेस इकनॉमिक्स, फाइनेंशियल सर्विसेस, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, बीफार्मा, बीए मास कम्युनिकेशन और बीएससी ऑनर्स जैसे कोर्स शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ