Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नॉन CET कोर्स की काउंसलिंग :72 कोर्स की 3450 सीटों के लिए 2700 से भी कम आवेदन आए

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नॉन सीईटी कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग मंगलवार आज  (10 अगस्त) से शुरू होगी। यह 14 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद भी सीटें नहीं भर पाईं तो ओपन फॉर ऑल यानी सभी के लिए एडमिशन का रास्ता खोल दिया जाएगा। ऐसे हालात इसलिए बन रहे हैं, क्योंकि 27 विभागों के कुल 72 कोर्स की 3450 सीटों के लिए करीब 800 आवेदन कम आए थे। कुल आवेदन की संख्या 2700 पर ही अटक गई थी। ऐसे में 750 से 900 तक सीटें खाली रहने की संभावना है।

नॉन सीईटी में कई अहम विभाग शामिल
नॉन सीईटी कोर्स में स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस, कौशल विकास केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, लाइफ साइंस, स्कूल ऑफ योगा, स्कूल ऑफ स्टैटिस्टिक्स, स्कूल ऑफ फिजिकल एजेकुशन, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म और फार्मेसी जैसे विभाग शामिल हैं। नॉन सीईटी कोर्स की प्रक्रिया का जिम्मा देख रही कमेटी की हेड डॉ. माया इंगले का कहना है कि सभी विभागों ने पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ