इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर के एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (ईपीजीपी) की 2020-21 बैच की प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी हुई। अभिकतम सालाना पैकेज 32लाख 76 हजार रुपए का मिला। बैच का औसत पैकेज 20.4 लाख रुपए सालाना रहा। आईआईएम के एक साल के इस फुलटाइम रेसीडेंशियल एमबीए प्रोग्राम को यूनाइटेड किंगडम के एक प्रकाशन समूह ने 2021 के ग्लोबल टॉप 100 एमबीए प्रोग्राम में शामिल किया है।
हॉस्पिटैलिटी और पब्लिक हेल्थ, फैशन में अवसर
बैच के 68 प्रतिभागियों को मैनेजमेंट, आईटी कंसल्टिंग, हॉस्पिटैलिटी, तेल एवं गैस उद्योग, हेल्थकेयर, पब्लिक हेल्थ, फार्मास्यूटिकल्स, फैशन, रिटेल, सेल्स और मार्केटिंग, परियोजना प्रबंधन, उत्पाद प्रबंधन, व्यवसाय सलाहकार, गुणवत्ता नियंत्रण, आईटी सुरक्षा, व्यवसाय विकास और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में प्लेसमेंट मिला। नौकरी ऑफर करने में एक्सेंचर ऑपरेशंस, एक्सेंचर टेक्नोलॉजी, ऐक्सिस बैंक लिमिटेड, ब्रिसलकोन, साइबरटेक, डेलॉइट, अर्नेस्ट यंग, गुजरात गैस लिमिटेड, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजी, आईबीएम, इंडीजीन, इन्फोसिस डोमेन कंसल्टिंग, इन्फोसिस मैनेजमेंट कंसल्टिंग, आईक्यूवीआईए, परसिसटेंट सिस्टम्स, पीडब्ल्यूसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा बीई कंसल्टिंग, वर्चुसा, यम ब्रांड्स और जिनोव मैनेजमेंट कंसल्टिंग शामिल रहीं।
20.4 लाख रहा सालाना औसत पैकेज
100 टॉप ग्लोबल प्रोग्राम में शामिल
कोविड की चुनौती से निपटे ये विद्यार्थी भविष्य के बिजनेस लीडर्स साबित होंगे : आईआईएम निदेशक
आईआईएम निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने प्लेसमेंट के बारे में कहा, ईपीजीपी बैच ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न अनूठी चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार कर लिया है। इस बैच के ये सभी विद्यार्थी भविष्य के बिजनेस लीडर्स के रूप में, कोविड के बाद की परिस्थितियों में आर्थिक सुधारों में सार्थक व प्रभावी योगदान करने में सक्षम होंगे।
0 टिप्पणियाँ