Header Ads Widget

Responsive Advertisement

MP में 24 घंटे में 11 कोरोना संक्रमित मिले:इंदौर में 19 दिन बाद फिर 7 पॉजिटिव; भोपाल में एक सप्ताह में दूसरी बार कोई संक्रमित नहीं, प्रदेश में 6 दिन में 64 केस मिले

 

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 11 नए मामले आए हैं। अकेले इंदौर में ही 60% से ज्यादा केस आए हैं। यहां 19 दिन बाद दोबारा 7 कोरोना संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह है कि राजधानी भोपाल में एक सप्ताह में दूसरी बार कोई संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में 6 दिनों में 64 कोरोना पॉजिटिव अगल-अलग जिलों में मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर में इससे पहले 28 जुलाई को 7 केस आए थे। नए संक्रमित इंदौर के रेलवे स्टेशन रोड, ओशियन पार्क निपानिया, साकेत नगर, खण्डवा रोड, अनपूर्णा मंदिर रोड़, तलावली चंदा और सेंट्रल जेल से मिले हैं। वहीं, जबलपुर में 3, रायसेन में 1 संक्रमित मिला हैं। इस दौरान 10 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 43 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 433 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना के कारण 10515 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.66% और पॉजिटिविटी रेट 0.01% है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के लिए 26736 आईसीयू, ऑक्सीजन सपोर्टेड और बिना ऑक्सीजन के बेड रिजर्व है। इन पर अभी संक्रमित और संदिग्ध 118 मरीज भर्ती हैं। इनमें भोपाल में 24 और इंदौर में 5 मरीज भर्ती है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ