5 अगस्त से 9वीं और 10वीं की ऑफलाइन कक्षाए लगना शुरू होंगी। सीबीएसई स्कूलों की संस्था सहोदय के अध्यक्ष यूके झा के मुताबिक 5 अगस्त से शायद ही कोई नया स्कूल छात्रों को बुलवाए। 11वीं और 12वीं की बात करें तो पूरे शहर में केवल आठ स्कूल हैं, जो छात्रों के लिए कक्षाएं लगा रहे हैं। 9वीं और 10वीं के लिए भी ये ही स्कूल कक्षाएं लगाएंगे। स्कूल न खोलने के पीछे सबसे बड़ी वजह पालकों की सहमति नहीं मिलना है। 10 से 15 फीसदी पालक ही सहमति दे रहे हैं।
एमपी बोर्ड निजी स्कूल एसोसिएशन के गोपाल सोनी के मुताबिक 70 फीसदी स्कूल 5 अगस्त से छात्रों को स्कूल बुलवा रहे हैं। बचे हुए स्कूलों की भी तैयारी पूरी है। पर्याप्त संख्या में पालकों की सहमति मिलने पर वे भी छात्रों को बुलवाएंगे। अभी कम संख्या में छात्र उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। पिछली बार भी शुरुआत में छात्रों की संख्या कम थी, लेकिन बाद में अच्छी उपस्थिति थी। इस बार भी अगस्त के अंत तक उपस्थिति बढ़ जाएगी।
0 टिप्पणियाँ