NCB ने एक ऑपरेशन शुरू किया है, जिसका नाम रोलिंग थंडर रखा गया है। इसी के तहत अरमान कोहली के घर पर छापा मारा गया। इसमें कुछ और बड़े नामों के शामिल होने का अंदेशा है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) ने ड्रग्स मामले में एक्टर अरमान कोहली को अरेस्ट कर लिया है। सिटी कोर्ट में आज उनकी पेशी होगी। जांच एजेंसी ने शनिवार को मुंबई स्थित उनके घर की तलाशी ली थी, जहां टीम को ड्रग्स मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक NCB ने एक ड्रग पैडलर को अरेस्ट किया था। उससे पूछताछ के बाद ही अरमान के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद NCB ने अरमान के घर पर छापा मारा। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
0 टिप्पणियाँ