Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राह होगी आसान:भंवरकुआं से तेजाजी नगर की सड़क अब बन सकेगी NHAI देगा 60 करोड़ रु.

 

खड़वा रोड के भंवरकुआं से तेजाजी नगर के बीच शहरी हिस्से को बनाने को लेकर नगर निगम और एनएचएआई (नेशनल हाई‌वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के बीच चल रहा टकराव खत्म हो गया। अब ये हिस्सा नगर निगम ही बनाएगा और सारी सर्विसेस जैसे पानी, ड्रेनेज की लाइन, बिजली के पोल की जिम्मेदारी भी उसकी होगी। इसके बदले में एनएचएआई उसे 60 करोड़ रुपए देगा।

इस साल रोड का काम पूरा करने का लक्ष्य है। यह फैसला दिल्ली में सांसद शंकर लालवानी की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई मुलाकात में हुआ। यह भी तय हुआ कि शहरी भाग के साथ-साथ एनएचएआई तेजाजी नगर के आगे से सिमरोल, चोरल होते हुए इंदौर-इच्छापुर रोड का काम भी जल्दी शुरू करेगा।
यूनिवर्सिटी, स्कूल सहित कई आश्रम हैं इस रोड पर
खंडवा रोड पर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के अलावा करीब एक दर्जन स्कूल हैं। कई धार्मिक स्थल, आश्रम और रहवासी कॉलोनियां हैं, जहां करीब 2 लाख आबादी रहती है। आईटी पार्क और खंडवा सहित महाराष्ट्र के लिए कनेक्टिंग रोड होने से ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा है। शहर में ये ही एकमात्र ऐसी रोड है, जिसका निर्माण नहीं हो पा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ