इंदौर में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत नगर निगम की टीम छोटे व्यापारियों का पंजीयन कर रही है। जिससे सड़कों पर व्यापार करने वालों को आसानी से बैंक लोन मिल सके। निगम की टीम ने दो दिन में 1100 छोटे व्यापारियों का पंजीयन किया है।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने नगर निगम वर्कशॉप में निर्देश दिया कि सभी 19 जोनल कार्यालयों के जोनल अधिकारी को एक-एक वाहन उपलब्ध करा दिया जाए। जिससे फुटपाथ पर व्यापार करने वालों के कार्यस्थल पर जाकर पात्र हितग्राहियों से आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्राप्त कर करें और ऑन द स्पॉट ही रजिस्ट्रेशन करें। जिसके पात्र हितग्राहियों को 10 हजार रुपए का लोन मिल सके। इसके साथ ही ऐसे हितग्राही जिन्होंने पूर्व में 10 हजार का लोन लिया था। उन्होंने नियमित लोन चुका दिया है, ऐसे पात्र हितग्राहियों को 20 हजार रुपए के लोन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
साथ ही 7 दिनों में अभियान चलाकर लक्ष्य अनुसार लोन के प्रकरण को पोर्टल पर अपलोड कर बैंक को भेजने के निर्देश दिए। आयुक्त ने सामुदायिक संगठक और सीटी मैनेजर को निर्देश दिए कि वह यह भी देखें कि बैंक में सबमिट लोन प्रकरण स्वीकृत और वितरित शत-प्रतिशत होते रहे। साथ ही सतत बैंक में संपर्क करें। ताकि किसी भी लोन प्रकरण के निपटान में कोई समस्या नहीं आए।
साल 2020 में कोरोना काल दौरान बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत हाट बाजार, सब्जी मंडी सहित छोटे व्यवसाय करने वाले को 10 हजार का लोन उपलब्ध कराया गया था। उस वक्त 40 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों ने इसका लाभ लिया था। नगर निगम अब बड़े पैमाने पर छोटे और निम्न वर्ग के व्यापारियों को ऋण देने की योजना बना रहा है।
0 टिप्पणियाँ