Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर SP का आइडिया:हर थाने में पुलिस जवानों को रोजाना सुबह-शाम 2-2 केले खिलाओ, पौष्टिक होता है; बोले- बिल पेश करेंगे तो पेमेंट सरकार से करा देंगे

इंदौर में अब रोजाना  सुबह-शाम रोल कॉल के समय पुलिसकर्मियों को दो-दो केले दिए जाएंगे। पुलिसकर्मियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए पश्चिम एसपी महेशचंद्र जैन ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं। उनका तर्क है कि केला सबसे पौष्टिक आहार होता है। उनका कहना है कि अगर थाना प्रभारी बिल पेश करेंगे, तो सरकार से पेमेंट करा दिया जाएगा।

पश्चिम इलाके के एसपी महेश चंद्र जैन ने बुधवार को आदेश निकाला है। इसमें बताया गया है कि सभी थाना प्रभारी सुबह-शाम होने वाली गणना (रोल कॉल) में पुलिसकर्मियों को दो-दो केले खाने के लिए दें। इसके लिए उन्होंने थोक केले विक्रेता से संपर्क करने की बात भी कही है। उन्होंने थाना प्रभारियों को कहा है कि केला अच्छी गुणवता वाला होना चाहिए, दाम भी किफायती होना चाहिए। मामले में एएसपी, सीएसपी और एसडीओपी को भी ध्यान देने की बात कही गई है।

ये पत्र एसपी द्वारा लिखा गया है।
ये पत्र एसपी द्वारा लिखा गया है।

कहा- शासन से कराएंगे पेमेंट
एसपी जैन का तर्क है कि नाश्ते में सबसे पौष्टिक आहार केला है। ये एनर्जेटिक रखता है। इस कारण केले का चयन किया है। बजट को लेकर एसपी ने कहा कि सरकार की तरफ से बजट मिलता है। कोरोना काल में आगे आकर कुछ सामाजिक संस्थाओं पुलिस की मदद की है। उनसे बात की है। इसके बाद भी अगर कुछ थाना प्रभारियों को बजट में परेशानी आती है, तो वे एसपी ऑफिस में बिल पेश करें, वह शासन से उसका पेमेंट करवाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ