Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मानसून का आखिरी माह:10 साल में तीसरी बार सितंबर में इतनी ज्यादा बारिश, शहर का 35 इंच का औसत कोटा इसी महीने पूरा होने के आसार

 

रविवार को तिंछाफॉल का दृश्य। - Dainik Bhaskar
रविवार को तिंछाफॉल का दृश्य।
  • जुलाई-अगस्त में आधे भरे तालाब अब होने लगे लबालब, बारिश का दौर अभी जारी रहेगा

10 साल में तीसरा मौका है, जब सितंबर में इतनी बारिश हो रही है। इस महीने अब तक 14 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल 53 इंच कुल बारिश हुई थी, लेकिन सितंबर में महज 11 इंच ही बारिश हुई थी। इस बार 19 दिन में ही 14 इंच पानी गिर चुका है। सितंबर के बचे हुए दिन भी पानीदार रहने वाले हैं। इसी से उम्मीद है कि 35 इंच औसत बारिश तक आंकड़ा पहुंच सकता है। रविवार को भी सुबह के वक्त आसमान साफ हो गया था।

इसके बाद दोपहर तीन बजे के करीब बादल छाए और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। हालांकि आंकड़ों में यह रिकॉर्ड नहीं हो पाई। अच्छी बात यह है कि बारिश केे दौर अभी जारी रहने वाले हैं। बारिश तेज होगी, इसी से तालाबों का जलस्तर और सुधर जाएगा। मानसून का यह आखिरी महीना है। सीजन में अब तक 736.9 मिमी यानी 29 इंच बारिश हो चुकी है। शहर को 30 एमएलडी पानी देने वाला यशवंत सागर भी पूरी तरह भर गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ