कोरोना के 18 महीने में पहली बार ऐसी राहत।
कोरोना के 18 माह के दौर में अगस्त पहला ऐसा माह बना है, जब सबसे कम मरीज मिले हैं। पूरे अगस्त में केवल 63 कोरोना मरीज मिले हैं, वह भी 2 लाख 81 हजार सैंपल टेस्टिंग के बाद। इस दौरान पॉजिटिव दर सबसे कम केवल 0.022 फीसदी रही। इसके पहले जुलाई में सबसे कम 141 मरीज मिले थे। अगस्त पहला महीना बना है, जिसमें कोरोना के 100 मरीज भी नहीं मिले हैं (मार्च 2020 में केवल आठ दिन में 46 मरीज मिले थे)।
वहीं सुखद स्थिति यह रही कि जुलाई के बाद अगस्त में भी कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई। दो माह से कोरोना से मौत जीरो है। इसके पहले 29 जून को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई थी। कोरोना से कम मरीज मिलने के चलते अब अस्पतालों में भी केवल तीन मरीज भर्ती हैं। वहीं एक्टिव मरीज अब केवल 13 बचे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ