Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बीजेपी की योजना:अब तक का सबसे बड़ा चंदा करेगी भाजपा डेढ़ माह में 100 करोड़ जुटाने का टारगेट

 

  • छोटे-बड़े कार्यकर्ता से पैसा लेंगे, संगठन के लिए एफडी भी

मप्र में भाजपा अब तक का सबसे बड़ा चंदा अभियान चलाने जा रही है। इसमें छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता तक से समर्पण निधि (आजीवन सहयोग निधि) ली जाएगी, ताकि भविष्य में पार्टी चलाने के लिए बड़ी रकम की एफडी की जा सके। लक्ष्य 100 करोड़ रुपए का रखा गया है, जिसे जुटाने की मुहिम 28 दिसंबर को स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि से शुरू होकर पं. दीनदयाल की पुण्यतिथि 11 फरवरी तक चलेगी।

यह पिछले सालों में एकत्रित की गई राशि से तीन से चार गुना ज्यादा बड़ी रकम होगी। पहली बार यह व्यवस्था भी होगी कि 50 रुपए से लेकर बड़ी राशि तक आजीवन सहयोग निधि के रूप में ली जाएगी। जल्द ही बैठक करके जिलों के टारगेट फिक्स होंगे। सर्वाधिक राशि 20-20 करोड़ इंदौर और भोपाल से एकत्रित करने की तैयारी है। इसके बाद जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और रीवा रहेंगे। तमाम नेता व पदाधिकारी जो अब प्रवास करने वाले हैं, उन्हें इस काम को प्रमुखता में लेना है। पैसे की एफडी की जाएगी, ताकि उसके ब्याज से भविष्य में कार्यालय चल सके।

अभी तक 15-20 करोड़ ही जुटते थे
अभी तक पार्टी आजीवन सहयोग निधि के नाम पर 15 से 20 करोड़ ही राशि एकत्रित करती रही। पिछले वर्ष कोरोना में 11 करोड़ ही एकत्रित हुए। हर साल लक्ष्य में 10 फीसदी बढ़ोतरी होती थी, लेकिन इस बार सीधे सौ करोड़ रुपए एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ