पितृ पर्वत रविवार शाम सैकड़ों श्रद्धालु अद्भुत और अलौकिक दृश्य के साक्षी बने। जर्मनी व जापान की तकनीक से राम भक्त हनुमानजी की थ्री डी प्रोजेक्शन मैपिंग की गई तो 5 मिनट में अंजनी के लाल की 100 मुद्राएं देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। मौके पर मौजूद श्रद्धालु हरेक मुद्रा को मोबाइल में सहेजने को आतुर नजर आए।
पूरा दृश्य इतना दिव्य बन गया कि लगा जैसे वीर हनुमान साक्षात भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। फिलहाल यह प्रोजेक्शन हर शाम को जारी रहेगा। बाद में इसका शेड्यूल तय होगा। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, कनकेश्वरी देवी, उत्तम स्वामी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ