केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 16 सितम्बर को इंदौर में 11,311 करोड़ रुपए लागत की 1530 किलोमीटर लंबी 35 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र कुमार, प्रहलादसिंह पटेल सहित प्रदेश के कई मंत्री, सांसद व विधायक शामिल होंगे। कार्यक्रम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शाम 7 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में 14 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण होगा और 21 प्रोजेक्ट्स शिलान्यास किया जाएगा। इनसे भारतमाला इंफ्रास्ट्रक्चर के अंतर्गत आर्थिक विकास की रफ्तार तेज होगी। 35 प्रोजेक्ट्स में इंदौर से जुड़े 4 प्रोजेक्ट्स हैं। इससे राज्य के मुख्य शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों तक आसान पहुंच मिलेगी। पर्यटन में वृद्धि से रोजगार निर्माण होगा। किसान व्यपारियों आदि के समय और धन की बचत होगी।
इन प्रोजेक्ट्स का होगा लोकार्पण
- इंदौर 6 लेन बायपास पर स्ट्रीट लाइट व सर्विस रोड (83 करोड़ रु., 21 किमी)
- भोपाल-ब्यावरा के फोर लेन चौडीकरण (मुबारकरपुर-ब्यावरा, 897 करोड़ रु., 97 किमी
- ग्वालियर-झांसी फोन लेन चौडीकरण (1024 करोड़ रु., 82 किमी)
- मोहगांव-खवासा फोन लेन चौडीकरण (968 करोड़ रु., 29 किमी)
- झांसी-खजुराहो फोन लेन चौडीकरण (1185 करोड़ रु., 86 किमी)
- शुजालपुर-आष्टा टू लेन (236 करोड़ रु., 44 किमी)
इन प्रोजेक्ट्स का होगा शिलान्यास
- बलवाडा-धनगांव पर नए ब्रिज व फोर लेन चौडीकरण (1002 करोड़ रु., 40 किमी)
- धनगांव-बोरगांव फोर लेन चौडीकरण (866 करोड़ रु., 58 किमी)
- रीवा-बेला फोर लेन चौडीकरण (337 करोड़ रु., 13 किमी)
- नौरादेही सेंचुरी का फोर लेन चौडीकरण (176 करोड़ रु., 12 किमी)
- माछलिया घाट फोर लेन चौडीकरण (323 करोड़ रु., 16 किमी)
- माधव नेशनल पार्क के बचा फोर लेन चौडीकरण (178 करोड़ रु., 6 किमी)
- सतना-मैहर टू लेन (615 करोड़ रु., 39 किमी)
- सागर-मोहारी फोर लेन चौडीकरण (791 करोड़ रु., 42 किमी)
- बमीठा-खजुराहो फोर लेन चौडीकरण (73 करोड़ रु., 10 किमी)
इनके अलावा 152 करोड़ रु. की लागत की 310 किमी लंबी 7 सड़कों का सुदृढ़ीकरण जिसमें इंदौर-बैतूल NH-47 भी है। ऐसे ही अन्य 8 सड़कों का सुदृढ़ीकरण है जो 145 करोड़ की लागत से 244 किमी लंबी बनाई गई है।
0 टिप्पणियाँ