Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पांच मकानों में मिला डेंगू का लार्वा:स्कीम 114, गोयल विहार, सुदामा नगर, इनकम टैक्स कॉलोनी में मिले 9 नए मरीज, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कसावट

 

शहर में ड़ेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को स्कीम 114, गोयल विहार, सुदामा नगर, इनकम टैक्स कॉलोनी, श्रीजी वैली, वंदना नगर, वल्लभ नगर, ग्राम काडवाली आदि क्षेत्रों में 9 नए मरीज मिले हैं। इनके सहित अब तक 112 डेंगू के मरीज पाए जा चुके हैं। शुक्रवार को श्रीजी वैली में डेंगू का मरीज मिला वहां पहले भी पाए जा चुके हैं। खास बात यह मलेरिया विभाग की टीमों ने 532 मकानों का सर्वे किया तो 5 मकान परिसरों में लार्वा पॉजिटिव पाया गया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा इंदौर सहित अन्य शहरों में डेंगू को लेकर दिए गए दिशा निर्देश के बाद अब स्वास्थ्य, मलेरिया विभाग व नगर निगम ने और कसावट की है। अभी 34 टीमें मैदान में हैं। शनिवार से इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों की ओपीडी और इलाज संबंधी व्यवस्था मजबूत की जा रही है।

वैसे सरकारी रिकॉर्ड में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 112 हो गई है जबकि प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीज पहुंच रहे हैं। जिन नए क्षेत्रों में मरीज मिले हैं वहां इनकी संख्या बढ़ भी सकती है। मामले में इन सभी स्थानों पर टीमें लार्वा सैंपल लेने के साथ छिड़काव में जुटी हैं। लोगों से अपील की गई है कि अपने अपने मकान, परिसर व आसपास गंदगी व पानी जमा ने होने दें। हाल ही में एमजीएम गर्ल्स, बॉयज व बीएससी नर्सिंग होस्टल के छात्र-छात्राओं सहित अन्य क्षेत्रों में 8 नए मरीज मिले थे। फिर मंगलवार को मनोरमागंज, बिचौली मर्दाना, लक्ष्मीबाई नगर, खातीवाला टैंक, रेवती नगर (अरबिंदो अस्पताल के पास), भानगढ़ व हातोद में मिले थे। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया कि जिन भी क्षेत्रों में मरीज पाए गए वहां घरों के गमले, बगीचों, अटाला आदि में पानी जमा पाया गया। इनके सहित अब अन्य स्थानों पर भी तेजी से छिड़काव किया जा रहा है। उधर, कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश के बाद घर-घर सर्वे का काम भी शुरू किया गया है। पांच दिनों में करीब 1200 घरों का सर्वे किया जा चुका है।

कमिश्नर ने ली बैठक

शाम को कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने डेंगू को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी ज़िलों के कलेक्टर को कहा कि डेंगू की रोकथाम में पूरी सतर्कता से काम करें। डेंगू की जांच सुनिश्चित होनी चाहिए और रिपोर्ट भी उसी दिन मिल जानी चाहिए। डेंगू का समय पर उपचार मिले इसके लिए ज़रूरी है कि प्रत्येक ज़िले में इसकी जांच हो। खंडवा मेडिकल कॉलेज में एलाइजा मशीन के ऑपरेशनल नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
इन क्षेत्रों में मिल चुके हैं डेंगू के मरीज

इसके पूर्व गोविंद कॉलोनी, गीता भवन, भाग्यश्री कॉलोनी, प्राइम सिटी, औरंगपुरा (धन्नड), शांति पथ रोड, आलोक नगर, मूसाखेड़ी, स्कीम 94, विनायक टॉउनशिप, सिमरोल, देपालपुर, भंवरकुआ, अहीरखेड़ी, बर्फानीधाम, न्यू द्वारकापुरी, उदापुरा, नृसिंह बाजार, मेघदूत नगर, गीता भवन, नंदा नगर, सरदार सरोवर नगर, वल्लभ नगर, खजराना, नेहरू नगर, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, नरवल कांकड़ (सांवेर), प्रोफेसर कॉलोनी, बाणगंगा, महू, तुलसी नगर, विजय नगर, स्कीम 11, मीना नगर, जगजीवनराम नगर, श्रीनगर एक्सटेंशन, आनंद नगर एक्सटेंशन, पीपल्याहाना, विजय नगर, जगजीवन राम नगर व गुरु नगर आदि क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले थे। कुछ समय पहले एक गर्भवती महिला की भी डेंगू से मौत हुई थी जबकि डॉक्टरों का कहना था कि उसे अन्य बीमारियां भी थी।

बारिश का पानी भी जमा नहीं होने दें

डेंगू जमे हुए पानी में पनपने वाले मच्छरों के काटने से होता है जबकि डेंगू एडीज इजिप्टी (मादा मच्छर) के काटने से फैलता है। यह बुखार मच्छरों द्वारा फैलाई जाने वाली बीमारी है। यह स्थिति तब बनती है घरों में या आसपास एक ही स्थान पर बहुत दिनों से पानी जमा हो। जैसे कूलर, वॉश एरिया, सिंक, गमलों आदि भी कई बार पानी जमा रहता है जो डेंगू का कारक बनता है।

- लोगों से अपील की गई है कि हाल ही में बारिश हुई है जिससे घरों के आसपास कई स्थानों पर पानी जमा हो जाता है। इसे भी जमा नहीं होने दें और निकासी का प्रबंध करें।

- एडीज मच्छर पानी जमाव होने की स्थिति में सक्रिय हो जाते हैं। इन मच्छरों की प्रकृति यह है कि ये दिन में ही काटते हैं।

- फिर कुछ समय बाद इसकी चपेट में आए लोगों को तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत पड़ना, सिर, हाथ-पैर और बदन में तेज दर्द, भूख न लगना, उल्टी-दस्त, गले में खराश, पेट में दर्द और लिवर में सूजन आदि लक्षण दिखते हैं।

- ऐसे में संबंधित व्यक्ति को तुरंत डॉक्टरों को दिखाना चाहिए। इसके बाद ब्लड टेस्ट में इसकी जांच होती है जिसमें पुष्टि होती है कि उसे डेंगू है या दूसरी बीमारी।

बचाव के ये तरीके भी

मच्छरों को दूर रखने के लिए मच्छर भगाने वाले रिपेलेंट, क्रीम, कॉइल और स्प्रे का इस्तेमाल करें।

- खिड़की और दरवाजों को सुरक्षित करें या यदि आवश्यक हो तो मच्छरदानी का उपयोग करें।

- यदि संभव हो तो एयर कंडीशनिंग घर के अंदर इस्तेमाल करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ