Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सितंबर के तीसरे हफ्ते का पंचांग:13 से 19 सितंबर तक सात व्रत-त्योहार, इनमें एकादशी और अनंत चतुर्दशी पर्व भी

 

  • ज्योतिषीय नजरिये से भी खास रहेगा ये हफ्ता; इन दिनों सूर्य और गुरु का राशि परिवर्तन, 5 शुभ मुहूर्त भी रहेंगे

हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक सितंबर के तीसरे हफ्ते में हर दिन व्रत और त्योहार रहेंगे। इस सप्ताह भाद्रपद महीने के आखिरी दिन रहेंगे। इन हफ्ते की शुरुआत संतान सप्तमी से होगी। इसके अगले दिन राधाष्टमी और दूर्वाष्टमी रहेगी। बुधवार को श्रीचंद्र नवमी रहेगी। गुरुवार को तेजा दशमी व्रत किया जाएगा। शुक्रवार को जलझूलनी एकादशी और कन्या संक्रांति है। यानी इस दिन सूर्य का राशि परिवर्तन होगा। वहीं शनिवार को प्रदोष व्रत रहेगा और सप्ताह के आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषीय नजरिये से भी ये सप्ताह बहुत खास रहेगा। इस हफ्ते 14 सितंबर को बृहस्पति ग्रह वक्री होकर एक राशि पीछे यानी मकर में आ जाएगा। इसके बाद 17 सितंबर को सूर्य राशि बदलकर कन्या में आ जाएगा।

13 से 19 सितंबर तक का पंचांग
13 सितंबर, सोमवार - भाद्रपद शुक्लपक्ष, सप्तमी, संतान सप्तमी व्रत
14 सितंबर, मंगलवार - भाद्रपद शुक्लपक्ष, अष्टमी, राधाष्टमी व्रत
15 सितंबर, बुधवार - भाद्रपद शुक्लपक्ष, नवमी, चंद्र नवमी व्रत
16 सितंबर, गुरुवार - भाद्रपद शुक्लपक्ष, दशमी, तेजदशमी व्रत
17 सितंबर, शुक्रवार - भाद्रपद शुक्लपक्ष, एकादशी, कन्या संक्रांति
18 सितंबर, शनिवार - भाद्रपद शुक्लपक्ष, द्वादशी और त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
19 सितंबर, रविवार - भाद्रपद शुक्लपक्ष, चतुर्दशी, अनंत चतुर्दशी व्रत

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
13 सितंबर, सोमवार - सर्वार्थसिद्धि योग
14 सितंबर, मंगलवार - बृहस्पति का राशि परिवर्तन, मकर में प्रवेश
15 सितंबर, बुधवार - रवियोग
16 सितंबर, गुरुवार - रवियोग
17 सितंबर, शुक्रवार - सर्वार्थसिद्धि योग, सूर्य का राशि परिवर्तन
19 सितंबर, रविवार - रवियोग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ