शहर के मध्य क्षेत्र में ट्रैफिक को व्यवस्थित करने और किसानों को मंडी में अधिक सुविधाएं देने के लिए बायपास पर कैलोद करताल और माचला गांव की 100 एकड़ जमीन पर प्रदेश की सबसे बड़ी और स्मार्ट मंडी बनाई जाएगी। इसे लेकर रेसीडेंसी में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मंडी पदाधिकारियों की बैठक हुई और फिर सभी ने जाकर मौके पर करीब दो घंटे तक पूरी जमीन का दौरा किया और प्लान पर चर्चा की।
वर्तमान छावनी मंडी 17 एकड़ में है। अभी औसतन हर दिन 10 से 15 करोड़ का कारोबार होता है। विस्तार के बाद यह कारोबार हर दिन 50 करोड़ से ज्यादा का होगा। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि जनवरी में मुख्यमंत्री के सामने बताए गए विजन डॉक्यूमेंट में इस प्रस्ताव पर सीएम ने मंजूरी दी थी और उन्हीं के निर्देश के तहत इसे अब तेजी से तैयार कराया जाएगा। यहां आगे-पीछे दोनों ओर से एप्रोच रोड है।
मंडी में पेट्रोल पंप, किसान बाजार, सभी सुविधाएं होंगी
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि यह मंडी एशिया की सबसे स्मार्ट मंडी बनाई जाएगी। यहां पर किसानों को अनाज रखने के लिए गोदाम, ऑनलाइन बैंकिंग के लिए इंटरनेट की सुविधा, पैकेजिंग एवं पॉलिसिंग के लिए आधुनिक मशीनें होंगी। पेट्रोल पंप होगा, किसान बाजार लगेगा, कृषि यंत्र मिल सकेंगे। दौरे के समय विधायक आकाश विजयवर्गीय, मंडी सचिव नरेश परमार व अन्य उपस्थित थे।
700 के करीब व्यापारी जुड़े हैं छावनी मंडी से 15 से 20 हजार बोरी प्रतिदिन का व्यापार होता है
3 से 4 हजार किसान पहुंचते हैं हर दिन
500 के करीब वाहन रोज पहुंचते हैं 200 किमी दूर तक से यहां उपज पहुंचती है
0 टिप्पणियाँ