Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में डेंगू के नए 17 केस मिले:अब मरीज बढ़कर 139, 45 हजार से अधिक घरों से लिए लार्वा सैंपल, एमजीएम में सैंपलों की संख्या 30 गुना बढ़ी

 

स्वास्थ्य विभाग का अमला सर्वे करता। - Dainik Bhaskar
स्वास्थ्य विभाग का अमला सर्वे करता।

इंदौर में रविवार को डेंगू के 17 नए मरीज मिले। जिले में अब मरीजों की कुल संख्या 139 हो गई है। इसी बीच, स्वास्थ्य विभाग ने शहर में अब तक 45,500 जगहों से लार्वा सैंपल लिए जा चुके हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुभम पैलेस कॉलोनी, खातीवाला टैंक, स्कीम नंबर 51, महालक्ष्मी नगर, साउथ तुकोगंज (सहज अस्पताल), शिव सिटी, महेश गार्ड लाइन, भमोरी, आनंदपुरी, गणेश नगर, खंडवा रोड, एलआईजी व खातीवाला टैंक में डेंगू के मरीज पॉजिटिव मिले हैं।

शनिवार को इंदौर के राजेंद्र, क्लर्क कॉलोनी, सांई सिटी, स्कीम 78, न्यू गौरी नगर, स्कीम 134, सांई सिटी, ओल्ड पलासिया क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिले थे। इनमें से न्यू गौरी नगर व ओल्ड पलासिया में पहले भी मिल चुके हैं। इनके सहित अब कुल संख्या 139 हो गई है। जिस प्रकार तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं, यह डेंगू के डेन-2 स्टेज है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल के मुताबिक डेन-2 के वही लक्षण हैं, जो डेन-1 के हैं, लेकिन जब मरीजों संख्या बढ़ने लगती है, तो यह डेन-2 स्टेज कहलाती है।

सर्वे के दौरान लोगों को समझाते हुए पानी एकत्र ना होने दें।
सर्वे के दौरान लोगों को समझाते हुए पानी एकत्र ना होने दें।

जनवरी से अब तक साढ़े 45 हजार घरों का सर्वे कर चुके हैं

डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देख मलेरिया विभाग का मैदानी अमला सिर्फ वहां सर्वे कर रहा, जिन इलाकों से मरीज मिले। अन्य इलाकों में सर्वे नहीं करा रहा। जनवरी से अब तक 45 हजार 500 घरों का सर्वे हुआ। इनमें से 938 जगह डेंगू का लार्वा मिला। अधिकारियों के मुताबिक हर महीने 10 से 12 हजार घरों का सर्वेे कर रहे। मलेरिया शाखा में 50-60 कर्मचारी हैं। कई को सीएमएचओ, सिविल सर्जन और अन्य जगह अटैच कर रखा है। मैदान में काम करने के बजाय सभी कर्मचारी बाबू का काम कर रहे हैं। एमजीएम मे डेंगू के सैंपलों की संख्या 30 गुना बढ़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ