Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट:टीका ही ऐसा ब्रम्हास्त्र है जो हमें कोविड-19 से बचा सकता है

इंदौर टीका ही ऐसा ब्रम्हास्त्र है, जो हमें कोविड-19 से बचा सकता है। जिले की शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना के दोनों डोज के टीके लगवाकर कोरोना सुरक्षा कवच पहनाएँ, जिससे कोरोना महामारी से किसी को भी अपने प्रियजन को नहीं खोना पड़े। इस आशय के विचार जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने व्यक्त किए। श्री सिलावट ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत मुरार एवं घाटीगाँव की सभी ग्राम पंचायतों में निवासरत शत-प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रथम डोज के टीके लगने के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हमारे प्रयास ऐसे हों कि अब किसी भी घर का दीपक बुझने न पाए।

मुरार एवं घाटीगाँव की सभी ग्राम पंचायतों सहित जिले की 204 ग्राम पंचायतों में निवासरत शतप्रतिशत आबादी को कोरोना के प्रथम डोज के टीके लगाए जा चुके हैं। ज्ञात हो जिले में कुल 255 ग्राम पंचायतें हैं।

रविवार को यहाँ बाल भवन में आयोजित हुए सम्मान समारोह में प्रभारी मंत्री श्री सिलावटऊर्जा मंत्री श्री तोमर एवं सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने शतप्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना के प्रथम डोज के टीके लगाने में सफलता हासिल करने के लिए मुरार एवं घाटीगांव की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों और विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों सहित जिला प्रशासनग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मंत्री द्वय ने इस उपलब्धि के लिए वरिष्ठ अधिकारियों सहित ग्राम पंचायतों के सरपंचसचिवग्राम रोजगार सहायकशिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सहित अन्य मैदानी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देश को कोरोना मुक्त बनाने के संकल्प और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के लक्ष्य को पूरा करने में ग्वालियर जिले की मुरार व घाटीगाँव जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों सहित जिले की 204 ग्राम पंचायतों ने अहम योगदान दिया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जिले की शेष 51 ग्राम पंचायतें भी जल्द ही प्रथम चरण के कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेंगीं। उन्होंने इस अवसर पर आग्रह किया कि जिस तरह प्रथम डोज की वैक्सीन लगाने में आप सबने प्रयास किए हैं उसी तरह दूसरा डोज भी लगवाएँ। जिले का सम्पूर्ण टीकाकरण होने पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों का हम फिर से सम्मान करने आयेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ