नगर निगम 20 सिंतबर को होने वाले विसर्जन के लिए अस्थायी कुंड बनाए गए हैं, जिसे लेकर निगम ने अस्थायी पर्यावरण हितैषी कुंड का नाम दिया है। यहां मिट्टी के गणेश रखने के साथ ही पीओपी से बनी प्रतिमाओं को बाहर ले जाकर विसर्जित किया जाएगा।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने जानकारी में बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे अगले दिन सुबह 10 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर बड़े-छोटे अस्थायी पर्यावरण हितैषी कुंड में नागरिक अपने हाथों से मिट्टी से निर्मित श्री गणेश प्रतिमाओं को विजर्सन कर सकते हैं। साथ ही शेष पीपीओ की प्रतिमाएं निगम द्वारा तय किए गए स्थान पर एकत्रित की जाएंगी, जहां से उन्हें सुरक्षित जवाहर टेकरी पर वर्षाऋतु से भरे जल विसर्जित किया गया है।
यहां रहेंगी व्यवस्थाएं
शहर के समस्त 85 वार्डों में राजबाड़ा, निगम मुख्यालय प्रांगण, रीगल तिराहा, पलासिया, भंवरकुआं, एरोड्रम सहित प्रमुख चौराहे, 19 जोन कार्यालयों सहित सिरपुर तालाब, लसुडिया मोरी तालाब, पीपल्याहाना तालाब, बिजासन टेकरी, किला मैदान जोनल कार्यालय, बड़ा गणपति चौराहा, वृंदावन कालानी, छोटा बांगडदा तालाब, किला मैदान जोनल कार्यालय परिसर, बडा गणपति पुलिस चौकी के पास, मल्हारगंज थाना बगीचे के पास सहित अन्य स्थानों पर यह व्यवस्था की जाएगी।
तालाबों को लेकर यह दिशा निर्देश
आयुक्त ने तालाबों को गंदगी व प्रदूषण से बचाने के लिए टीमें तैनात करने की बात कही है। इसके साथ ही मूर्तियों की अलग व्यवस्था विसर्जन के लिए की गई है। आयुक्त ने बताया कि सिर्फ पानी में मिट्टी की मूर्तियां ही विसर्जित की जाने दी जाएगी। इसके साथ ही पीओपी की मूर्तियां और अन्य सामग्री बाहर ही गाड़ियों में रखकर दूसरे स्थान पर ले जाकर उसे नष्ट कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ