Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बायपास पर निर्माण हटना शुरू:कुछ ने खुद हटाए, कुछ ने विरोध भी किया, सुबह से शाम तक चली कार्रवाई, 20 से ज्यादा निर्माण हटाए

राऊ -देवास बायपास के दोनों ओर फोरलेन की सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कंट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्त्रां, होटल, शोरूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणों को हटाना रविवार से शुरू किया गया। 10 अफसरों की निगम टीम अनाउंसमेंट करती गई और लोग खुद निर्माण हटाते गए। दिनभर चली कार्रवाई में 20 से ज्यादा निर्माण हटाए गए। हालांकि कुछ व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध किया।

इन्होंने खुद निर्माण हटाए

  • होटल प्राइड। नपती अनुसार निर्माण हटाया।
  • कनाड़िया बायपास अंडरब्रिज के पास कुसुम वर्मा।
  • बिचौली हप्सी, बायपास किनारे भवन स्वामी कुणाल अग्रवाल।
  • बिचौली हप्सी स्थित रॉयल मोटर्स, बिचौली बायपास स्थित के-2 ढाबा व बिचौली बायपास स्थित ऑल इन वन कार क्लीनिक।

इस तरह की बाधाएं ज्यादा हैं

साइन बोर्ड, टीन शेड, पक्का निर्माण, बाउंड्री वॉल से जुड़ी बाधाएं ज्यादा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ