इंदौर:कोरोना के मद्देनजर स्थगित राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 26 सितम्बर को चयनित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र आवेदित विद्यार्थियों को एमपी आनलाईन पोर्टल से प्राप्त करना होगा। एमपी पोर्टल पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया 16 सितम्बर से प्रारंभ हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई जारी रखने के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा आवेदन कर भाग लिया जाता है।
0 टिप्पणियाँ