Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस की कार्रवाई:ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी की आड़ में चला रहे थे फर्जी एडवाइजरी कंपनी, महिला सहित 2 गिरफ्तार

 

  • बंगाल, बिहार और झारखंड की सिम करते थे इस्तेमाल, बेंगलुरु और कोलकाता में जमा कराते थे रुपए

ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी की आड़ में फर्जी एडवाइजरी कंपनी चलाने वाले संचालक और उसकी सहयोगी महिला को विजय नगर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इन्होंने दो लोगों से 20 लाख रुपए की ठगी की है। हालांकि जैसे-जैसे आवेदक सामने आएंगे। यह आंकड़ा करोड़ों में जा सकता है।

आरोपी अपने कर्मचारियों को ऑनलाइन एजुकेशन देने वाली एक कंपनी का आई कार्ड पहनाकर रखते थे, जब भी पुलिस दबिश देती तो खुद को ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी का कर्मचारी बता देते थे। धोखाधड़ी के रुपए बेंगलुरु और कोलकाता में खोले गए बैंक खातों में जमा कराते थे। इनसे पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड की 20 से ज्यादा सिम मिली हैं।

विजय नगर टीआई तहजीब काजी के मुताबिक, मामले में बड़ी भमौरी निवासी कुलदीप सिंह और उसकी सहयोगी रितु पांडे को पकड़ गया है। दोनों अंजनी नगर के एक कमर्शिल अपार्टमेंट में ऑफिस चलाते थे। अपने यहां काम करने वालों को ‘एडु प्लस’ के आई कार्ड पहना कर रखते थे। जब पुलिस ने दबिश दी तो कर्मचारी स्वयं को एजुकेशन कंपनी का बताकर गुमराह कर रहे थे।

मोबाइल व खातों की जांच से हुआ खुलासा

दबिश के दौरान जब इनके मोबाइल व बैंक खाते चेक किए गए तो सीधी और रीवा के दो निवेशक मिले। आरोपियों ने इनसे 20 लाख रुपए का निवेश बेंगुलरु और कोलकाता के खातों में करवाया था। पोल खुली तो संचालक ने फर्जीवाड़ा कबूल लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ