Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चैंबर ऑफ कॉमर्स की 3 मुद्दों पर बैठक:कोरोना की तीसरी लहर, राजबाड़ा विवाद और चुनावों को लेकर हुई चर्चा, 170 से अधिक एसोसिएशन के सदस्य रहे मौजूद

 

बैठक - Dainik Bhaskar
बैठक

कोरोना की तीसरी लहर, राजबाड़ा विवाद और चुनाव को लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बुधवार को बैठक की। इसमें कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक का मुख्य कारण होने वाले चुनाव भी हैं।

अहिल्या चैंबर ऑफ काॅमर्स की साधारण सभा हिन्दी साहित्य समिति के हॉल में आयोजित की गई। इसमें 170 से अधिक एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे। यहां सदस्यों ने वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर व्यापारिक स्थानों पर सभी को वैक्सीन लगी होने का संकल्प भी लिया। इसके साथ ही तीसरी लहर को लेकर अलर्ट रहने औश्र प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर उससे कैसे बचा जा सके, इसे लेकर भी चर्चा की गई।

बैठक में कोरानाकाल में संस्थाओं के स्वर्गवासी हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि भी दी गई। बैठक को कोविड वैक्सीन प्रोजेक्ट के को-आर्डिनेटर अनिल भंडारी ने भी संबोधित किया। जिसमें इंदौर क्लॉथ मार्केट व्यापारी महासंघ के हंसराज जैन, पत्थर गोदाम व्यापारी संघ के गोविंद अग्रवाल, इसहाक चौधरी और नईम पान वाला ने भी अपनी बात रखी।

बैठक में चुनाव भी
अहिल्या चैंबर के नवीन सत्र मार्च 2024 के लिए रमेश खंडेलवाल को अध्यक्ष और महामंत्री के लिये सुशील सुरेका को निविरोध निर्वाचित किया गया। वहीं, इस दौरान पश्चिम क्षेत्र के अतिक्रमण के विरोध में अहिल्या चैंबर के नेतृत्व में आंदोलन को गति देने का संकल्प लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ