जेल प्रहरी के रूप में सेवाएं देने के लिए प्रदेश में पहली बार 30 महिलाओं का बुनियादी प्रशिक्षण मंगलवार को पूरा हुआ। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में हुए समारोह में इन महिला जेल प्रहरियों ने साहसिक प्रदर्शन किया। वहीं सभी ने अधिकारियों को सलामी परेड दी। डीजी जेल अरविंद कुमार ने कहा जेल की व्यवस्थाओं में महिला प्रहरियों की भूमिका अहम होगी।
शासन की नीति है कि जेल प्रहरियों सहित अन्य को मिलाकर 30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए रखे जाएंगे। कई जेलों में प्रहरियों, जेलर, अधीक्षक पद पर महिलाएं ही सेवा दे रही हैं। ये गौरव की बात है। कोरोना काल के कारण दो साल से प्रशिक्षण अटका था, जो अब पूरा हुआ।
सालों पुराने जेल मेनुअल सिस्टम को लेकर कहा केंद्र सरकार के मॉडल मेनुअल के आधार पर इसमें कई नए आयाम जोड़े जा रहे हैं। समारोह में एडीजी अनुराधा शंकर, आईजी हरिनारायणाचारी मिश्र, पीटीएस एसपी प्रमोद कुमार सोनकर व कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। एसपी सोनकर ने पांच महीने कठोर प्रशिक्षण लेने वाली महिला प्रहरियों को शपथ दिलवाई।
0 टिप्पणियाँ