जिले में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण योजना के अंतर्गत 3 सितम्बर को जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह रोजगार मेला ढक्कन वाला कुआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार परिसर में आयोजित होगा। मेला सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मेले में लगभग 30 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर युवाओं का विभिन्न पदों के लिए सिलेक्शन करेंगे।
उपसंचालक (रोजगार) पीएस मण्डलोई ने बताया कि मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक/आवेदिका जो कि न्यूनतम 8वीं पास हो तथा आईटीआई के व्यवसायों में प्रशिक्षित या डिप्लोमाधारी आवेदक/आवेदिका रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियां एवं अन्य प्रमाण-पत्र की मूल तथा फोटो प्रतियां भी साथ लाना आवश्यक है। रोजगार मेले में भाग लेने हेतु आवेदकों को वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र साथ लाना तथा मास्क का उपयोग करना जरूरी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ