Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मालवा-निमाड़ में 32 करोड़ की 12 नई ग्रिड:किसानों को पहले की तुलना में मिलेगी भरपूर बिजली, वोल्टेज की समस्या भी नहीं रहेगी

 

मालवा -निमाड़ के गांवों] कस्बाई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था अच्छी करने के लिए पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी की 3 ग्रिड का निर्माण पूरा हो गया है। इनका लोकार्पण अगले हफ्ते किया जाएगा। इसी कड़ी में 9 नए ग्रिड के लिए भूमिपूजन भी होगा। सभी 12 ग्रिड की कुल लागत 32 करोड़ से ज्यादा है। इनसे अब किसानों को पहले तुलना में ज्यादा बिजली मिलेगी। वोल्टेज की समस्या भी नहीं रहेगी। प्रोडक्शन कैपेसिटी भी बढ़ेगी।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित तोमर ने बताया कि कुछ समय पहले विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर से नए ग्रिड के निर्माण की मांग की थी। इसके मद्देनजर इसे पूरा किया जा रहा है। इससे गांवों व कस्बाई क्षेत्र के निवासियों के साथ ही किसानों, लघु उद्योगों को पहले की तुलना में और अच्छी बिजली मिलेगी। इसके तहत हाटपीपल्या हाक्षेत्र के पटाडी में 1.88 करोड़, सुवासरा के कचारिया में दो करोड़ के नए ग्रिड, नीमच के भड़भड़िया में 1.19 करोड़ के नए ग्रिड का लोकार्पण होगा।

इसी तरह हरसूद के गुलई ग्राम में 5.39 करोड़ के, भगवानपुरा के सिरवेल में 5.22 करोड़ के, शुजालपुर के सखेदी मकोड़ी में 2.04 करोड़ के, आलीराजपुर के करजवानी में 2.85 करोड़ के नए ग्रिड के लिए भूमिपूजन होगा। इसी ग्रिड निर्माण में बड़नगर के आसवता में 2.11 करोड़ के, भगवानपुरा के मोहनपुरा में 2.36 करोड़ के महिदपुर से सगवाली में 2.01 करोड़ के, रतलाम के अमलेटा में 2.58 करोड़ के, कुक्षी के पड़ियाल में 2.38 करोड़ के नए ग्रिड के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ