Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महू सैन्य क्षेत्र में अब नए कोरोना मरीज जीरो:अभी 43 जवान मिलेट्री हॉस्पिटल में आइसोलेट, जिले में 55 एक्टिव मरीज

 

महू सैन्य क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। शनिवार को जिले में दो पॉजिटिव मिले थे जिनमें से एक महू सैन्य क्षेत्र से था। इनके सहित अब सैन्य क्षेत्र के संक्रमितों की संख्या 43 है। रविवार को जिले में एकमात्र पॉजिटिव मरीज पाया गया जो सैन्य क्षेत्र का नहीं है। इस तरह अभी सैन्य क्षेत्र में कोरोना अभी जीरो है जबकि पूर्व के 43 संक्रमितों को मिलेट्री हॉस्पिटल में ही आइसोलेट किया गया है। खास बात यह कि संक्रमण और न फैले इसके मद्देनजर आर्मी वार कॉलेज की आवाजाही पूर्णत: बंद की गई है। यानी खुद आर्मी स्टाफ भी कॉलेज के चारों गेटों से आवाजाही नहीं कर रहे हैं।

चार दिन से कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद 600 एकड़ में फैले आर्मी कॉलेज के चारों गेट बंद कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि यहां कैप्टन से लेकर ब्रिगेडियर तक की ट्रेनिंग होती है। अब जब तक हर मरीज का आइसोलेशन पीरियड पूरा नहीं होगा तब तक आवाजाही बंद रहेगी जिसमें 10 दिन का समय लग सकता है। इसके पूर्व सैन्य क्षेत्र में सबसे पहले 5, फिर 30 और अब शुक्रवार को फिर 7 नए पॉजिटिव पाए गए थे जो ए सिम्टोमैटिक हैं। दूसरी ओर महू में नए संक्रमित मरीज मिलने की सूचना नहीं है। फिर भी वहां लगातार सैंपलिंग की जा रही है और हर रोज 500-600 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। रविवार को सैन्य क्षेत्र में एक भी पॉजिटिव नहीं मिलने से राहत है।

बताया जाता है कि पिछले दिनों ट्रैनी सैन्य अधिकारी सहित कुल 115 का स्टाफ हायर कमांड की ट्रेनिंग लेने राजस्थान, गोवा आदि राज्यों में गया था। फिर लौटने के बाद इनमें से 5 पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद सभी के सैंपल लिए गए तो संख्या बढ़ती गई। राहत वाली बात यह कि सभी के दोनों डोज की वैक्सीन लगने से स्थिति अच्छी है। दूसरी ओर महू के बाजारों में ऐसे स्थान जैसे लॉण्ड्री, सैलूून, राशन, सब्जी, मोबाइल रिपेयरिंग, कोल्डड्रिंक्स आदि दुकानों के अब तक 1500 से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं और एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया। सैंपलिंग लगातार जारी रहेगी। उधर, डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि रविवार को 8297 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से शहरी क्षेत्र का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया जबकि एक्टिव मरीज 55 हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ