साल इक शुरूआती 9 माह में 49 हजार 826 लोगों ने ट्रैफिक नियम तोड़े। पुलिस ने इनसे 2 करोड़ 25 लाख 62 हजार 250 रुपए चालान वसूले। ट्रैफिक एएसपी अनिल पाटीदार ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों से भी 32 लाख रुपए वसूले गए। शनिवार रात 61 वाहन चालकों को शराब के साथ पकड़ा गया और उनसे 6 लाख 17 हजार रुपए का चालान वसूला गया।
इसके अलावा अब तक के 9 महीनों में कुल 321 लोगों को ड्रंक एंड ड्राइव के तहत पकड़कर चालान बनाया गया। इनसे 32 लाख 10 हजार रुपए वसूले। ड्रंक एंड ड्राइव के रोज डेढ़ लाख रुपए के चालान हम काट रहे हैं। मोबाइल पर बात करने वाले 442 लोगों के भी चालान बनाए गए। रेड लाइट ब्रेक करने वाले 4 हजार 889 लोगों के चालान बने। स्टॉप लाइन क्रॉस करने वाले 239 लोगों पर भी कार्रवाई हुई।
आरएलवीडी के नोटिस न भरने वालों के वाहन होंगे जब्त
एएसपी के मुताबिक, शहर के 26 चौराहों पर लगे आरएलवीडी कैमरे से प्रतिदिन एक हजार ई-नोटिस रोजाना जारी किए जा रहे हैं। कई लोग ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद भी चालान नहीं भर रहे। ऐसे तीन से अधिक नोटिस वालों को चिह्नित कर उनके वाहनों को जब्त किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ