नगर निगम ने बायपास के 45 मीटर तक के कंट्रोल एरिया में चिह्नित 650 निर्माण को रिमूवल के नोटिस दिए हैं। इस हिस्से की प्लानिंग बुधवार को कलेक्टर ने इंदौर आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को दिखाई। कलेक्टर मनीष सिंह ने बायपास के 150 मीटर हिस्से का प्लान बताया। इसमें 60 मीटर में बायपास का मुख्य कैरेज वे है। इसके बाद दोनों तरफ 22.5-22.5 मीटर में फोर लेन सर्विस रोड दोनों तरफ तैयार की जाएगी। इसके बाद बचे 22.5-22.5 मीटर हिस्से में मिश्रित उपयोग को अनुमति दी जाएगी। इसमें आवासीय, वाणिज्यिक, सार्वजनिक गतिविधियों को अनुमति मिल सकेगी।
इस तरह दोनों तरफ की सर्विस रोड होगी फोरलेन
सारी गतिविधियां प्रीमियम ऑन एफएआर पर आधारित होंगी : मतलब स्वीकृत 1.5 के एफएआर से अतिरिक्त एफएआर भी दिया जा सकेगा। इसकी राशि अतिरिक्त रूप में शासन को मिलेगी। इसे मान्य करने के लिए शासन को 30 जनवरी 2018 को दिए गए पत्र को निरस्त करना होगा। इसके तहत बायपास के कंट्रोल एरिया में सिर्फ पेट्रोल पंप, सर्विस स्टेशन और एटीएम को ही अनुमति दी गई है।
रक्षामंत्री से की बात
पोलोग्राउंड के पास डिफेंस की 12 हेक्टेयर जमीन मिल सकती है
पोलोग्राउंड के सामने स्थित रक्षा मंत्रालय की खाली पड़ी 12 हेक्टेयर जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिए शहर को मिल सकती है। इसकी मांग सांसद शंकर लालवानी ने रक्षा मंत्री से की है। इसके बदले सेना को रेवती रेंज में उतनी ही जमीन दी जाएगी। सांसद ने बुधवार को शहर आए सीएम से बात की तो उन्होंने कहा कि हम जल्द ही रक्षा मंत्री से इस पर चर्चा करेंगे।
स्मार्ट कृषि मंडी : सीएम ने कहा- जल्द बनाएं, मुख्यमंत्री ने इंदौर जिले में प्रस्तावित एशिया की सबसे स्मार्ट सर्व सुविधायुक्त कृषि मंडी को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों से इसका प्रस्तुतीकरण भी मांगा है।
बड़ा गणपति से कृष्णपुरा पुल सड़क, निगमायुक्त ने कहा- टाइमर लगाकर 180 दिन में पूरा करेंगे
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा गणपति मंदिर से कृष्णपुरा पुल तक बनाई जा रही 1.7 किमी लंबी और 60 फीट चौड़ी रोड का निर्माण 180 दिन में टाइमर लगाकर किया जाएगा। यह बात निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बुधवार को रहवासियों के बीच कही। वे बुधवार को पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू और स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ ऋषव गुप्ता के साथ बड़ा गणपति मंदिर पहुंची।
मंदिर समिति ने खुद ही निशान के मुताबिक बाधक निर्माण तोड़ने की पेशकश की। साथ ही कहा कि गणेश चतुर्थी दो दिन बाद है और अनंत चतुर्दशी तक तोड़फोड़ नहीं कर सकते। इस पर निगमायुक्त ने मंदिर समिति को त्योहार पूरा होने तक का समय दे दिया। वहीं रहवासियों ने कहा- सड़क के लिए हम आशियाने तो तोड़ रहे हैं, ऐसा नहीं हो कि सालभर तक काम ही अटका रहे। इस पर निगमायुक्त ने कहा बाधाएं हटने के बाद सड़क बनाने का काम जब भी शुरू होगा, तब से 180 दिन के अंदर पूरी कर देंगे।
निगम के ये प्रोजेक्ट रिकॉर्ड समय में पूरे हुए
- 2019 में जवाहर मार्ग पुल टूटने पर उसका निर्माण निगम ने टाइमर लगाकर 110 दिन में पूरा किया।
- जयरामपुर से गोराकुंड रोड को भी 130 दिन में पूरा किया।
- 56 दुकान का कायाकल्प करने के लिए भी स्मार्ट सिटी ने 56 दिन का टारगेट रखा था। उसे भी समय पर पूरा कर रिकॉर्ड बनाया।
सुपर कॉरिडोर
15 दिन में रजिस्ट्री नहीं तो किसानों की जमीन ले लेंगे
आईडीए की स्कीम 166 और 169-बी पर तैयार सुपर कॉरिडोर का विकास 54 किसानों के कारण अधूरा है। इनमें 44 किसान तो वे हैं, जिन्होंने आईडीए से जमीन देने का अनुबंध कर लिया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई, इसके अलावा 13 किसानों ने तो अनुबंध भी नहीं किया है। अब आईडीए ने उन्हें रजिस्ट्री और अनुबंध कराने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
सीईओ विवेक श्रोत्रिय का कहना है कि इसके बाद भूअर्जन करेंगे। सुपर कॉरिडोर पर आईडीए की स्कीमों में 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए आईडीए ने मौके पर जाकर कैम्प भी लगाए। इसके बावजूद 54 किसान तैयार नहीं हुए हैं। इससे आईडीए की स्कीमों की अंदरूनी रोड और वाटर, ड्रेनेज लाइन के साथ बिजली की लाइनें भी नहीं डल पा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ