Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज खास दिन:इंदाैर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होगी, घरेलू उड़ानों की संख्या भी 50 पार हो जाएगी

 

  • कोरोना के बाद इंदौर देश में 10वां शहर, जहां फिर शुरू होगी दुबई की सीधी फ्लाइट

इंदौर के लिए  बुधवार का दिन खास है। कोरोना के बाद एक बार फिर इंदौर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ान शुरू होगी। कोरोना के बाद इंदौर 10वां शहर होगा, जहां से दुबई के लिए सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होगी। फिलहाल दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि, कोझिकोड़ एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट का संचालन हो रहा है। एयर इंडिया की फ्लाइट बेंगलुरु से इंदौर आएगी, यहां से दुबई रवाना होगी। दुबई से शाम को रवाना होकर रात में इंदौर आएगी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोधचंद्र शर्मा के अनुसार फ्लाइट को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। वहीं, दूसरी ओर इंदौर से डोमेस्टिक फ्लाइट्स की संख्या 50 तक पहुंच जाएगी। बुधवार से इंदौर एयरपोर्ट से ग्वालियर, लखनऊ, अहमदाबाद, नागपुर के लिए नई फ्लाइट भी शुरू होंगी। फिलहाल 11 रूट पर 48 फ्लाइट का संचालन हो रहा है।

पहले फ्लाइट शाम को रवाना होती थी, अब दोपहर में होगी
- इंदौर-दुबई फ्लाइट कोरोना से पहले सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार, शनिवार), जबकि दुबई से मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को चलती थी। यह फ्लाइट पहले शाम 4.40 बजे इंदौर से रवाना होकर 7.10 बजे दुबई पहुंचती थी। अब यह इंदौर से दोपहर 12.35 बजे रवाना होकर दोपहर 3.05 बजे (दुबई समयानुसार पहुंचेगी)। वहीं, वापसी में फ्लाइट रात 12.30 बजे इंदौर आती थी। अब रात 8.55 बजे आएगी।

फ्लाइट का समय काफी अच्छा, आगे की कनेक्टिविटी काफी आसान : एसोसिएशन
- ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मप्र-छग) के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार फ्लाइट का दुबई पहुंचने का समय अच्छा है। टूरिस्ट को भी इससे फायदा होगा। वहीं, जिनकी आगे की यूएस, यूरोप, कनाडा, अफ्रीका सहित अन्य जगहों के लिए कनेक्टिविटी है, उन्हें भी फायदा होगा। पहले फ्लाइट रात को दुबई पहुंचती थी, अब आने-जाने दोनों ओर का समय काफी अच्छा है।

इंदौर-दुबई फ्लाइट : छह घंटे पहले पहुंचना होगा यात्रियों को, एयरपोर्ट पर होगा कोरोना रैपिड टेस्ट

  • यात्रियों को फ्लाइट के समय से छह घंटे पहले पहुंचना होगा।
  • डिपार्चर गेट के पास ही बने काउंटर पर 48 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगी।
  • टर्मिनल में उनका रैपिड टेस्ट होगा। इसकी रिपोर्ट 30 मिनट में आएगी। इसकी उनको रिपोर्ट भी दी जाएगी।
  • निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद यात्री लगेज सहित चेक इन कर पाएंगे।
  • दुबई पहुंचने पर फिर से यात्रियों का एक अौर पीसीआर टेस्ट होगा।
  • ये रहेगा फ्लाइट शेड्यूल: इंदौर से दुबई जाने में लगेंगे चार घंटे, आने में 3.20 घंटे

इंदौर-दुबई फ्लाइट

  • फ्लाइट बेंगलुरु से रवाना होगी सुबह 9.45 बजे। इंदौर आएगी 11.35 बजे।
  • दुबई के लिए जाएगी दोपहर 12.35 बजे। दुबई पहुंचेगी 3.05 बजे।

दुबई इंदौर फ्लाइट

  • दुबई से रवाना होगी (वहां के समयानुसार) शाम 4.05 बजे। इंदौर आएगी रात 8.55 बजे।
  • इंदौर से जाएगी रात 9.55 बजे। बेंगलुरु पहुंचेगी 11.55 बजे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया-सीएम चौहान दिखाएंगे हरी झंडी
ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज फ्लाइट काे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एयरपोर्ट पर मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल फ्लाइट के पहले यात्री को बोर्डिंग पास देंगे। दुबई एयरपोर्ट पर भी स्वागत कार्यक्रम हाेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ