इंदौर:कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर जिले के आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को आबकारी अमले द्वारा ग्राम- बड़ीकालमेर , हातोद , गांधी नगर क्षेत्र मे अवैध मदिरा के स्थानों पर दबीश दी गई , जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 10 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और 06 व्यक्तियों को धारा 34(1) क के तहत गिरफ्तार कर मौके से ज़मानत मुचलके पर छोड़ा गया | उक्त कार्यवाही में एक हजार महुआ लहान , 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा , 800 ग्राम भाँग जप्त की गई ।जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 57 हजार रुपए है।
0 टिप्पणियाँ