Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जस्टडायल की प्लेसमेंट ड्राइव:प्रदेश के 680 उम्मीदवारों का नौकरी मिली; इसमें भोपाल के 153; सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर दिया; बोली भोपाल में आगे भी प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित होती रहेगी

 

सांसद प्रज्ञा ठाकुर चयनित उम्मीदवारों के साथ - Dainik Bhaskar
सांसद प्रज्ञा ठाकुर चयनित उम्मीदवारों के साथ
  • सांसद प्रज्ञा सिंह ने दिग्विजय सिंह विधर्मी बताते हुए कहा देश में कोई नहीं हो सकता

प्रदेश के कई जिलों में  रविवार को जस्टडायल कंपनी प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की। इसमें 1 हजार बेरोजगारों को मार्केटिंग की जॉब पर रखा गया था। इसके लिए शुक्रवार तक 1557 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 680 को प्रदेश में नौकरी के लिए चयन किया गया। इसमें भोपाल के 153 उम्मीदवार शामिल है। चयनीत उम्मीदवारों को सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ऑफर लेटर दिए। चयन के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया भोपाल में नूतन कॉलेज में आयोजित की गई थी। इंटरव्यू प्रक्रिया की मॉनीटरिंग अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय ने नोडल एजेंसी की भूमिका में निभाई। चयनित उम्मीदारों को सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ऑफर लेटर देगी। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की पहल पर किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आगे भी भोपाल में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिल सके।

जस्टडायल कंपनी ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, मंदसौर, सागर, सतना, छिंदवाड़ा में प्लेसमेंट ड्राइव चलाई। इसमें मार्केटिंग के पदों पर चयन की प्रक्रिया आयोजित की गई। इस ड्राइव में भाग लेने के लिए शुक्रवार तक 1557 आवेदकों ने वेबसाइट www.myplacement.online पर रजिस्ट्रेशन कराया है।

इन पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक शैक्षणिक अर्हता रखी गई है। उम्मीदवार के चयन होने पर शहरी क्षेत्रों में 19 हजार + इंसेंटिव और छोटे शहरों में 17 हजार + इंसेंटिव दिया जाएगा।

सांसद ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

वहीं, मीडिया के सवाल पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिग्विजय सिंह को विधर्मी बताते हुए कहा कि उनके जैसा देश में कोई नहीं हो सकता। बता दें दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक कार्यक्रम में सरस्वती स्कूल पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर कहा कि उनको उनके देश में ही महत्व नहीं दिया जाता। हिंदुस्तान में भी कुछ ऐसे लेाग हैं, जो खाते हिंदुस्तान का है और मदद पाकिस्तान की करते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ