अपराधियों में दहशत पैदा करने और नागरिकों में सुरक्षा का भाव जगाने के मकसद से रविवार शाम 4 से 6 बजे तक डीआरपी लाइन से संजय सेतु तक 800 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों का पैदल मार्च निकाला गया। अधिकारियों का कहना है कि इसके पहले 2013 में चंदन नगर उपद्रव के दौरान इतना बड़ा मार्च निकाला गया था। मार्च में सबसे आगे एसपी महेशचंद जैन, एएसपी राजेश व्यास, सीएसपी दिशेष अग्रवाल, रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर और हर थाने के टीआई चल रहे थे।
0 टिप्पणियाँ