Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मलखंभ का महाकुंभ:उज्जैन आने के लिए देश के 8 हजार खिलाड़ी कर रहे तैयारी, इनमें से 800 उज्जैन में करेंगे मलखंभ

 

नेशनल की सबसे ताकतवर रोप मलखंब की तैयारी करती लड़कियां। मध्यप्रदेश को गोल्ड मेडल जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। इसलिए हर दिन मेहनत कर रही हैं। - Dainik Bhaskar
नेशनल की सबसे ताकतवर रोप मलखंब की तैयारी करती लड़कियां। मध्यप्रदेश को गोल्ड मेडल जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। इसलिए हर दिन मेहनत कर रही हैं।
  • उज्जैन में नेशनल चैंपियनशिप 25 से, देखें 4 राज्यों की तैयारी

उज्जैन में हो रही नेशनल चैंपियनशिप से देशभर के 8 हजार खिलाड़ी उत्साहित हैं। चैंपियनशिप में देश के 20 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी शामिल होंगे। ये वे खिलाड़ी होंगे जो अपने-अपने प्रदेश में श्रेष्ठ हैं। खिलाड़ियों को नेशनल में शामिल करने के लिए 20 राज्यों के 8 हजार खिलाड़ियों के बीच पहले प्रतियोगिता होगी। भारतीय मलखंभ फेडरेशन अध्यक्ष रमेश इंदोलिया ने बताया राज्यों में होने वाली स्पर्धाएं 300-300 खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता एवं ट्रायल कांपिटिशन शुरू हुई है।

अवसर है और चुनौती भी
देश के मलखंभ खिलाड़ियों के लिए यह अवसर भी है, और चुनौती भी, क्योंकि दो साल से मलखंभ की प्रैक्टिस अनियमित हैं। सैकड़ों खिलाड़ियों की उम्र बीतने से उनके प्रतियोगिता से बाहर होने की चिंता भी है। एक वजह यह भी है कि ओपन नेशनल में मेडल जीतने पर मलखंभ के इन खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा क्योंकि केंद्र सरकार से चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए महीना स्कॉलरशिप मिलेगी। इसी वजह से देशभर के खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप में पहुंचने और विजेता बनने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ