Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खड़ी कराई के खिलाफ कारोबारी डीआईजी से मिले:हम्माल संघ में सक्रिय बदमाश फैक्टरी में घुस करते हैं मारपीट

 

खड़ी कराई के खिलाफ एआईएमपी के उद्योगपतियों का दल डीआईजी से मिला। - Dainik Bhaskar
खड़ी कराई के खिलाफ एआईएमपी के उद्योगपतियों का दल डीआईजी से मिला।

पालदा में खड़ी कराई के लिए धमकाने वाले गुंडों के खिलाफ एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्य प्रदेश (एआईएमपी) के उद्योगपतियों का एक दल सोमवार को डीआईजी मनीष कपूरिया से मिला। उद्योगपतियों ने बताया कि लंबे समय से बंद खड़ी कराई को लेकर कुछ गुंडे हम्माल संघ की आड़ में फिर सक्रिय हुए हैं।

कुछ दिन पहले गुंडे चंदन यादव ने एक फूड प्रोसेसिंग फैक्टरी के संचालक के खिलाफ झूठी शिकायत अजाक थाने में की। बाद में उनके हम्मालों को फैक्टरी परिसर में घुसकर पीटा। डीआईजी ने तत्काल गुंडे के खिलाफ भंवरकुआं थाने में केस दर्ज कराया और उसे गिरफ्तार कराया।

एआईएमपी के अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया के मुताबिक, हम्माल संघों की आड़ में पालदा इलाके में कई आपराधिक तत्व फिर सक्रिय हो रहे हैं। ये लोग उद्योगपतियों को झूठी शिकायतें करते हैं। हम्मालों को परेशान करने के लिए उनसे मोबाइल झपटने और रुपए छीनने के साथ चाकूबाजी भी करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ