- बाणगंगा, लसूड़िया और एमआईजी में लूट, चोरी और डकैती के चार मामले
लॉकडाउन में बेरोजगार होने पर पांच युवक लूट और चोरी की वारदात करने लगे। बाणगंगा पुलिस ने इनमें से तीन को पकड़ लिया है, जबकि दो फरार हैं। इन्होंने बाणगंगा, हीरा नगर, परदेशीपुरा और विजय नगर थाना क्षेत्र में दो-दो वारदात करना कबूल किया है। आरोपियों से चोरी और लूट का 3 लाख का माल बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों के नाम आशीष उर्फ गांधी पांडे (गोविंद नगर खारचा), योगेश यादव (शिवकंठ नगर) और दीपेश जायसवाल (भगत सिंह नगर) हैं।
आरोपियों ने गिरफ्तारी के 24 घंटे पहले ही गोविंद नगर खारचा में चोरी की थी। इसमें आरोपियों से पीतल एवं अन्य धातु की 11 मूर्तियां, एक एलसीडी टीवी, गैस टंकी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। इनकी गैंग के सरगना लकी बौरासी एवं अभिषेक पंवार हैं। दोनों अभी फरार हैं। बता दें कि लकी वही बदमाश जो कुछ दिन पहले बाणगंगा थाने से भाग गया था।
इधर ज्वेलर्स के यहां डकैती की साजिश, छह गिरफ्तार
एमआईजी पुलिस ने सोमवार रात एक ज्वेलर्स के यहां डकैती की साजिश रचते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल, चाकू आदि हथियार मिले हैं। सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी आकाश उर्फ बौना बांदरे (लाला का बगीचा), दीपक लोधी (न्यू चित्रानगर), सनी कदम (धीरज नगर), आकाश उर्फ अक्कू उर्फ कालू चौहान (रामकृष्णबाग कॉलोनी), रितेश उर्फ रिका महोबिया (रुस्तम का बगीचा) और नितिन उर्फ गोलू वर्मा (एमआईजी कॉलोनी) को गिरफ्तार किया है। सभी के आपराधिक रिकॉर्ड हैं। मुखबिर की सूचना पर तीन टीमों ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा है।
पांच बदमाशों ने चाकू मारकर ट्रक ड्राइवर से की लूट
लसूड़िया इलाके में पांच बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर को चाकू मारकर 40 हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों के साथ एक महिला भी थी। वारदात सोमवार रात 2 बजे न्यू लोहा मंडी इलाके में हुई। पिंक सिटी गांधी नगर में रहने वाले शुभम ने बताया वह मेरठ से ट्रक लाया और न्यू लोहा मंडी इलाके में पार्क करके एक साथी के साथ बाइक से घर लौट रहा था।
रास्ते में बाइक पंक्चर हो गई तो दोनों उसे पैदल ले जाने लगे। तभी पांच बदमाश अलग-अलग बाइक पर आए। मारपीट होते ही साथी भाग गया, जबकि मास्क लगाए बदमाश ने शुभम के पैर में चाकू मारकर 40 हजार रुपए निकाल लिए। राहगीरों की मदद से परिचित गोवर्धन को बुलाया तो वह उसे अस्पताल ले गया।
रिहैब सेंटर से निकलते ही नशा करने को लूट ली चेन
रिहैब सेंटर से निकलते ही एक युवक ने नशा करने के लिए चेन लूट ली। जब वह उसे बेचने के लिए घूम रहा था, तभी एमआईजी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह एक रेसिंग बाइक से वारदात करता था। पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है। एमआईजी थाने के सब इंस्पेक्टर मनीष ने बताया कि बदमाश पंकज चौहान ने जेल में बंद साथी जीतू उर्फ जितेंद्र के साथ मिलकर डेढ़ माह पहले दो महिलाओं से चेन लूटी थी। दोनों ही चेन टूटी हुई हालत में मिली है। सोमवार को ये नंदानगर में चेन लेकर किसी ज्वेलर्स को औने-पौने दाम में बेचने के लिए घूम रहा था। पुलिस जेल में बंद जीतू से भी पूछताछ करेगी।
0 टिप्पणियाँ