Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सॉफ्टवेयर से लग रही अवैध शराब की ब्रिकी पर रोक:इंदौर में किमतों पर भी रख सकेंगे नियंत्रण; किस दुकान से हुई शराब बिक्री इसकी भी मिलेगी जानकारी

 

प्रतीकात्मक चित्र। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक चित्र।

शहर में अवैध शराब से हुई कई मौतों के बाद अब शराब व्यापारी ने एक नया सॉफ्टवेयर डेवलप किया है। जिससे अवैध शराब बिक्री रोकने में मदद मिलेगी। इस नए सॉफ्टवेयर में बोतलों पर लगे हुए होलोग्राम को स्कैन करते ही वैध और अवैध शराब का पता लग जाएगा। साथ ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से किस काउंटर से बोतल बेची गई है। इसकी भी जानकारी रहेंगे।

सॉफ्टवेयर के जरिए ठेकेदार ना सिर्फ स्टॉक में होने वाली गड़बड़ रोक रहे हैं। एमएसपी और एमआरपी के बीच कीमतों में आने वाले अंतर को रोककर अपना मुनाफा भी बढ़ा रहे हैं। प्रदेश की 70 से ज्यादा दुकानों पर इसका उपयोग हो रहा है। सॉफ्टवेयर डेवलपर ने बताया कि डिस्टलरी से निकलने के बाद हर बोतल पर सरकार द्वारा दिए जाने वाले बार कोड या होलोग्राम लगाए जाते हैं। सॉफ्टवेयर उसी बारकोड को स्कैन करता है। जो अधिकृत हैं। नकली बार कोड इसमें रजिस्टर होते ही वो बोतल बेचने की इजाजत नहीं देता।

कीमतों पर रहेगा नियंत्रण

कम्प्यूटर, बार कोड स्कैनर, सीसीटीवी कैमरे और बड़ी टीवी स्क्रीन वाले सेटअप के जरिए सॉफ्टवेयर से किसी भी गलत सेल को रोका जा रहा है। उनके अनुसार कई बार दुकान पर बैठने वाला सेल्समैन, ठेकेदार द्वारा तय की गई कीमत से ज्यादा पर बोतल बेचता है। जिसका मुनाफा भी सेल्समैन रखता है। एमएसपी और एमआरपी के बीच के अंतर की वजह से ऐसा होता है। सॉफ्टवेयर में ठेकेदार द्वारा तय कीमत फीड करने के बाद सेल्समैन उसे ज्यादा कीमत पर नहीं बेच सकता। यदि सेल्समैन बगैर स्कैन किए बोतल बेचने की कोशिश करता भी है तो सीसीटीवी के जरिए उस पर निगरानी की जा सकती है। इसकी रियल टाइम रिपोर्ट मोबाइल पर किसी भी समय जांची जा सकती है।

एक बोतल बेचने में डेढ़ मिनट का समय लग रहा था

2015 में उन्होंने पहला सॉफ्टवेयर बनाया, लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। उसके जरिए एक बोतल बेचने में डेढ़ मिनट का समय लग रहा था। इससे सेल प्रभावित हो रही थी। सॉफ्टवेयर डेवलपर ने बताया कि 6 सालों तक स्कैनिंग टाइम करने के लिए रिसर्च की। आज इसमें सिर्फ एक सेकेंड का समय लगता है। पूरे प्रदेश में 78 दुकानों पर इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है। दुकानदारों को इसकी वजह से सबसे ज्यादा मदद स्टॉक और उधार दिए जाने वाले माल का हिसाब मेंटेन करने में मिल रही है। उन्होंने इस सॉफ्टवेयर को सरकार के लिए और भी ज्यादा उपयोगी बताया है। इसके जरिए वे अवैध शराब पर आसानी से नजर रख सकते हैं। सरकारी तंत्र में स्टॉक सहित कई हिसाब रखने के लिए पांरपरिक तरीके अपनाए जा रहे हैं, जबकि सॉफ्टवेयर ज्यादा उपयोगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ