इंदौर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आलीराजपुर जिले के प्रवास के दौरान वहां के स्थानीय आदिवासी ग्रामीणजनों को विकास रूपी कई सौगातों के साथ उम्मीदों से भरी उड़ान का तोहफ़ा भी भेट किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर आलीराजपुर के आदिवासी ग्रामीणजन श्री दरियाव सिंह, श्री मंगल सिंह, श्री रिच्छु सिंह बघेल एवं श्री जोध सिंह ने हेलीकॉप्टर में रणबयढ़ा से सेजावाडा तक की यात्रा की। आदिवासी भाइयों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिये गये उपहार के लिये उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि आज हमारा उड़न खटोले में बैठनें का सपना पूरा हुआ।
0 टिप्पणियाँ